IPL 2025 New Schedule: भारत पाकिस्तान तनाव की वजह से बीसीसीआई ने एक सप्ताह के लिए आईपीएल 2025 को सस्पेंड कर दिया था। लेकिन अब इसको फिर से शुरू करने की तैयारियां चालू हो गई हैं। बीसीसीआई ने संशोधित शेड्यूल भी जारी कर दिया है, जिसके तहत 17 मई से बचे हुए मैच खेले जाएंगे। यह टूर्नामेंट अब छह शहरों में खेला जाएगा, जबकि 29 मई से प्लेऑफ शुरू होगा। इसमें दो डबल-हेडर शामिल हैं, जो रविवार को खेले जाएंगे। शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मुकाबले के साथ टूर्नामेंट फिर से शुरू हो जाएगा।
इंटरनेशनल सीरीज से क्लैश कर रहा IPL
आईपीएल का संशोधित शेड्यूल इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच व्हाइट-बॉल सीरीज से क्लैश कर रहा है, जिसकी वजह से कई आईपीएल टीमों को नुकसान होगा। फिलहाल, बीसीसीआई विदेशी खिलाड़ियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए उनके बोर्ड से संपर्क कर रहा है। आईपीएल के इंटरनेशनल सीरीज से टकराने की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान आरसीबी, गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस को होगा, क्योंकि इन टीमों में सबसे ज्यादा इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाड़ी हैं। इन खिलाड़ियों में फिल सॉल्ट, जैकब बेथेल और लियाम लिविंगस्टन का नाम शामिल है, जो इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेले हैं। इनके अलावा मुंबई के लिए खेल रहे विल जैक्स और गुजरात के जोस बटलर शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: 2 खिलाड़ियों की इंजरी से इस प्लेयर की खुली किस्मत! इंग्लैंड दौरे पर जाएगा टीम के साथ
BCCI कर रही विदेशी बोर्ड से बातचीत
ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी पहले ही अपने-अपने देश वापस लौट आ चुके हैं, इसलिए टीमों ने उनकी उपलब्धता को लेकर चिंता व्यक्त की है। 'पीटीआई' की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों ने आईपीएल सीओओ चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) हेमंग अमीन को निर्देश दिया है कि वे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) से व्यक्तिगत रूप से बात करें ताकि खिलाड़ियों की भारत लौटने को लेकर चिंता दूर हो सके। इस पर बीसीसीआई के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया, 'हम विदेशी बोर्ड से व्यक्तिगत रूप से बात कर रहे हैं, जबकि टीमें सीधे अपने खिलाड़ियों से संपर्क कर रही हैं। हमें उम्मीद है कि उनमें से ज्यादातर खिलाड़ी वापस लौट आएंगे।'
यह भी पढ़ें: IPL 2025: RCB को लगा बड़ा झटका! स्टार खिलाड़ी के बाकी मैच खेलने पर बना संशय