IPL 2025: आईपीएल को अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के रूप में नया चैंपियन मिल गया है। ये सीजन आरसीबी के लिए बेहद कमाल का रहा, गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी तक में टीम काफी मजबूत दिखाई दी। जिसके चलते आरसीबी का वो सपना पूरा हो पाया, जिसका इंतजार 18 साल से हो रहा था। मैच जीतने के बाद टीम के स्टार और सबसे पुराने खिलाड़ी विराट कोहली काफी भावुक दिखे, मैच खत्म होते ही कोहली मैदान पर रोने लगे थे। वहीं अब ट्रॉफी जीतने के बाद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पहली पोस्ट शेयर की है, जो काफी वायरल हो रही है।
विराट की पहली पोस्ट आई सामने
विराट कोहली आईपीएल की शुरुआत से ही आरसीबी के लिए खेलते आ रहे हैं और जब-जब आरसीबी आईपीएल के फाइनल में पहुंची है तब-तब विराट टीम का भी हिस्सा रहे हैं। एक बार तो आरसीबी कोहली की कप्तानी में भी फाइनल खेली थी, लेकिन खिताब नहीं जीत पाई थी। हर सीजन कोहली ने कमाल का प्रदर्शन किया है और इस ट्रॉफी के मायने कोहली के लिए क्या है वो उनके आंसुओं से पता चल गया।
वहीं कोहली ने चैंपियन बनने के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पहली पोस्ट शेयर की है, जिसके कैप्शन में लिखा "यह आरसीबी के फैंस के लिए है, जिन्होंने खराब दौर और सबसे बुरे समय में भी हमारा साथ नहीं छोड़ा। यह उन सभी वर्षों के दिल टूटने और निराशा के लिए है, जो इस टीम के लिए मैदान पर खेलने के दौरान किए गए हर प्रयास के लिए है। जहां तक आईपीएल ट्रॉफी का सवाल है- आपने मुझे आपको उठाने और जश्न मनाने के लिए 18 साल इंतजार करवाया है, लेकिन यह इंतजार पूरी तरह से सार्थक रहा। "
सीजन-18 कोहली के लिए रहा बेहद खास
आईपीएल 2025 विराट कोहली के लिए काफी शानदार रहा। इस सीजन विराट ने 15 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए 657 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 8 अर्धशतक निकले थे। इस सीजन कोहली तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। वहीं फाइनल में भी कोहली ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 43 रनों की अच्छी पारी खेली थी। जिसके चलते आरसीबी 20 ओवर में 190 रन बना पाई थी। इसके बाद पंजाब किंग्स की टीम 184 रन ही बना पाई थी।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: आखिरी पायदान पर रहकर भी CSK ने जीता ये खास अवॉर्ड, RCB को ऐसे दी बधाई