TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

‘हमारे रिश्ते में कभी फर्क नहीं आया’, किसको लेकर विराट कोहली ने दिया ऐसा बयान?

Virat Kohli On Ishant Sharma: विराट कोहली और ईशांत शर्मा एक-दूसरे के साथ स्पेशल बॉन्डिंग शेयर करते हैं। ईशांत संग रिश्ते पर अब विराट कोहली ने बयान दिया है।

Team India Virat Kohli
Virat Kohli Ishant Sharma: विराट कोहली और ईशांत शर्मा भारतीय टीम के दो ऐसे खिलाड़ी है, जिनके बीच स्पेशल बॉन्डिंग हैं। घरेलू क्रिकेट में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करने वाले दोनों खिलाड़ी लंबे समय से एक साथ खेल रहे है, जिससे मैदान पर और मैदान के बाहर उनके बीच एक मजबूत रिश्ता और विश्वास बना हुआ है। ईशांत संग अपनी दोस्ती पर अब विराट ने बात की है। विराट ने तेज गेंदबाज को लेकर कहा, 'ईशांत वो इंसान है जिससे मेरा शुरू से ही एक नेचुरल कनेक्शन है। हमारे बीच कुछ भी नहीं बदला है। हम कभी साथ खेले, कभी टीम में अलग-अलग भूमिका निभाई, लेकिन हमारे रिश्ते में कभी फर्क नहीं आया। विराट बोले, 'चाहे जीत हो या हार, ईशांत हमेशा उनके साथ खड़ा रहा। एक ऐसा दोस्त जिससे वह बिना किसी झिझक के दिल की हर बात कह सकते हैं। ना कोई जजमेंट, ना कोई शर्त। वह मेरी लाइफ का सबसे स्पेशल इंसान है।' यह भी पढे़ं: IPL 2025 के बीच RCB को दिल्ली हाई कोर्ट ने दिया बड़ा झटका, ट्रेविस हेड का Headache भी खत्म!

विराट मेरे भाई की तरह रहे हैं- ईशांत

विराट से पहले ईशांत ने भी कोहली के बारे में काफी कुछ कहा था। पिछले साल जब उनसे पूछा गया कि क्या विराट पहले की तुलना में अब बदल गए हैं, तो ईशांत ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया था। तब उन्होंने कहा कि कोहली हमेशा से उनके लिए भाई की तरह रहे हैं और वे कभी भी एक-दूसरे को फोन कर सकते हैं।

मुझे नहीं लगता कि विराट बदले हैं- ईशांत

उन्होंने कहा था, 'मुझे नहीं पता कि किसने कहा कि वह विराट बदल गए हैं। लेकिन मेरे साथ, जिस तरह का रिश्ता हम साझा करते हैं, वह मेरे लिए कभी नहीं बदले। हम अंडर-17 से एक साथ खेल रहे हैं। इसलिए, वह मेरे लिए नहीं बदले हैं। मैं अपना फोन उठा सकता हूं और उन्हें कभी भी कॉल कर सकता हूं और वह भी मुझे कभी भी कॉल कर सकते हैं।' बता दें कि ईशांत ने विराट की कप्तानी में 43 टेस्ट खेले और इसमें 23.54 की औसत से 134 विकेट झटके। इस दौरान उन्होंने चार बार पारी में पांच विकेट झटकने का कारनामा किया। यह भी पढे़ं: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दिखेगा नया नजारा, रोहित शर्मा को इस दिन मिलेगा बड़ा सम्मान  


Topics:

---विज्ञापन---