IPL 2025 RR vs RCB: आईपीएल 2025 में बीते दिन डबल हेडर देखने को मिला। दिन का पहला मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। इस मैच के दौरान विराट कोहली की सुरक्षा में भारी चूक देखने को मिली। हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने विराट के पास पहुंचने से पहले ही फैन को पकड़ लिया था। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।
विराट से मिलने के लिए मैदान में घुसा फैन
विराट कोहली जिस शहर में भी खेलने जाते हैं, उनकी अलग ही फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है। ऐसा ही कुछ राजस्थान रॉयल्स बनाम आरसीबी के मैच में देखने को मिला। जहां एक फैन कोहली से मिलने के लिए मैदान में घुस गया। दरअसल मैच के बाद विराट कोहली राजस्थान रॉययल्स के कोच राहुल द्रविड़ से बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे थे, तभी एक फैन मैदान में घुसा और विराट कोहली की तरफ दौड़ पड़ा, फैन को अपनी तरफ आता देख कोहली भी उससे बचकर भागते हुए दिखाई दिए थे। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने फैन को पकड़ा और उसको बाहर ले गए।
राजस्थान के खिलाफ विराट ने खेली थी अर्धशतकीय पारी
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ विराट कोहली ने कमाल की अर्धशतकीय पारी खेली थी। इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए कोहली ने 45 गेंदों पर नाबाद 62 रन की पारी खेली थी, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे। कोहली का ये सीजन-18 का तीसरा अर्धशतक है।
आरसीबी ने हासिल की चौथी जीत
आरसीबी ने इस मैच में राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 173 रन बनाए थे। राजस्थान की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 75 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा ध्रुव जुरेल 35 रन बनाकर नाबाद रहे थे।
इसके बाद 174 रन के लक्ष्य को आरसीबी ने 17.3 ओवर में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। आरसीबी की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए फिल सॉल्ट ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों पर 65 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा देवदत्त पड्डिकल 40 रन बनाकर नाबाद रहे थे। ये आरसीबी का छठा मैच था। 6 मैचों में आरसीबी की ये चौथी जीत थी।
ये भी पढ़ें:- DC vs MI: 89 रन की पारी खेलकर भी करुण नायर नहीं बने ‘POTM’, इस खिलाड़ी ने मारी बाजी