TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

IPL 2025: चिन्नास्वामी स्टेडियम में विराट कोहली ने रचा इतिहास, इस मामले में डेविड वॉर्नर को छोड़ा पीछे

Virat Kohli: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शनिवार को RCB ने चेन्नई सुपर किंग्स को 2 रनों से हराया। इस मैच में विराट कोहली ने 62 रनों की जोरदार पारी खेली।

Virat Kohli
Virat Kohli: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के हर सीजन में बल्लेबाजों के बीच सबसे ज्यादा रन बनाने की होड़ लगी रहती है। इनमें से कुछ ही खिलाड़ी होते हैं, जो हर सीजन में शानदार प्रदर्शन कर पाते हैं। इन खिलाड़ियों में एक नाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का भी है, जिन्होंने शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ जोरदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। विराट अब आठ आईपीएल सीजन में 500 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

विराट ने वॉर्नर को पछाड़ा

उन्होंने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को पछाड़ा है, जिन्होंने यह कारनामा सात बार किया था। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए उनका योगदान उन्हें आईपीएल के सबसे भरोसेमंद विदेशी खिलाड़ियों में शामिल करता है। उन्होंने आईपीएल के 184 मैचों में 40.52 की औसत से 6565 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक और 62 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका हाई-स्कोर 126 रनों का है। यह भी पढ़ें: IPL 2025: CSK को हराकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची RCB, जानें अन्य टीमों का हाल

केएल राहुल तीसरे नंबर पर

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर केएल राहुल हैं, जिन्होंने छह बार यह कारनामा किया है। अनुभवी भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन ने भी 5 बार एक सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज की तकनीक और अनुभव उन्हें लगातार रन बनाने में मदद करते हैं।

विराट ने टीम को दिलाई धांसू शुरुआत

मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने वाली आरसीबी को विराट और जैकब बेथेल ने धांसू शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 97 रन जोड़े। इस दौरान बेथेल ने 55 जबकि कोहली ने 62 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी में पांच चौके और पांच छक्के शामिल थे। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा रोमारियो शेफर्ड की तूफानी फिफ्टी के दम पर टीम निर्धारित ओवरों में 213 रन बनाने में सफल रही। इसके जवाब में चेन्नई टारगेट से सिर्फ दो रन पीछे रह गई। यह भी पढ़ें: भारत की देखा-देखी पाकिस्तान ने उठाया बड़ा कदम, IPL के प्रसारण पर लगाया बैन


Topics:

---विज्ञापन---