IPL 2025 Unsold Players List: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन अब पूरा हो चुका है। जहां कुछ खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बरसात हुई तो वहीं कुछ बड़े नाम अनसोल्ड रह गए, जो फैंस के लिए थोड़ा हैरान करने वाला रहा है। अनसोल्ड खिलाड़ियों में कुछ नाए ऐसे हैं जिनके लिए कभी ऑक्शन के दौरान फ्रेंचाइजियां जमकर बोली लगाती थी। अब अनसोल्ड खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट सामने आ चुकी है। दो दिन तक चले मेगा ऑक्शन में लगभग 100 खिलाड़ी अनसोल्ड रह गए। जिसमें कई बड़े नाम भी शामिल है।
पृथ्वी शॉ से लेकर वॉर्नर तक रह गए अनसोल्ड
मेगा ऑक्शन से पहले कई खिलाड़ियों को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी कि इस बार इन प्लेयर्स का बिकना काफी मुश्किल हो सकता है। जो अब सच भी साबित हुआ है। डेविड वॉर्नर ने कभी अपनी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को चैंपियन बनाया था लेकिन इस बार उनको कोई खरीदार नहीं मिला है। वॉर्नर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। इसके अलावा आईपीएल में वॉर्नर ने 184 मैच खेले थे। जिसमें उन्होंने 6565 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025 DC Full Squad: 3 धुरंधरों की एंट्री, 3 की हुई छुट्टी; ये खिलाड़ी हो सकता है कप्तान
इस दौरान वॉर्नर के बल्ले से 4 शतक और 62 अर्धशतक निकले थे। इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स से रिलीज होने के बाद मेगा ऑक्शन में पृथ्वी शॉ को भी किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा। इसके अलावा मयंक अग्रवाल भी इस बार अनसोल्ड रहे।