Tilak Verma: तिलक वर्मा ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 33 गेंदों में 59 रन बनाकर मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए और टीम को एक रोमांचक जीत दिलाने में मदद की। यह उनका लगातार दूसरा अर्धशतक था। इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में वे 'रिटायर आउट' हुए थे, जिसका फैसला काफी चर्चा में रहा। कुछ लोगों को यह फैसला पसंद आया तो कुछ को नहीं।
अब तिलक वर्मा ने इस फैसले पर अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि यह फैसला टीम प्रबंधन ने मैच की स्थिति को ध्यान में रखते हुए लिया था इसलिए उन्हें मिशेल सेंटनर के लिए बाहर आने में कोई दिक्कत नहीं हुई।
तिलक वर्मा ने कही ये बात
तिलक वर्मा ने मुंबई इंडियंस की दिल्ली कैपिटल्स पर जीत के बाद स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, "मैं ज्यादा कुछ नहीं सोच रहा था। मैंने बस इतना सोचा कि टीम ने जो फैसला लिया है, वो टीम के भले के लिए लिया है इसलिए मैंने इसे अच्छे तरीके से लिया, बुरे तरीके से नहीं। असली बात ये है कि आप किसी बात को कैसे देखते हैं, यही सबसे जरूरी होता है।"
उन्होंने आगे कहा, "मैं हमेशा यही सोचता हूं कि मैं जहां भी बल्लेबाजी करूं, वहां खुद को सहज महसूस करूं। मैंने कोच और स्टाफ से भी कहा कि आप मुझे जहां भी खेलने भेजो, कोई बात नहीं, मैं तैयार हूं और अपना बेस्ट दूंगा।"
दिल्ली के खिलाफ दर्ज की रोमांचक जीत
रविवार को आईपीएल 2025 के 29वें मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। इस जीत के साथ मुंबई ने सीजन की अपनी दूसरी जीत हासिल की। मुंबई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 205 रन बनाए। ओपनर रयान रिकेल्टन ने 41 रन और रोहित शर्मा ने 18 रन बनाए और टीम को अच्छी शुरुआत दी।
जवाब में दिल्ली की टीम 206 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19 ओवर में 193 रन पर ऑल आउट हो गई। शुरुआत बहुत खराब रही — पहले ही गेंद पर जेक फ्रेजर-मैकगर्क आउट हो गए। इसके बाद करुण नायर (जो इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए) और अभिषेक पोरेल ने मिलकर 119 रन की शानदार साझेदारी की।
करुण नायर ने 42 गेंदों पर 12 चौके और 5 छक्के लगाकर 89 रन बनाए। लेकिन उनके आउट होते ही दिल्ली की बल्लेबाज़ी लड़खड़ा गई। पोरेल ने 33 रन बनाए, जबकि अक्षर पटेल (9 रन) और ट्रिस्टन स्टब्स (1 रन) कुछ खास नहीं कर सके। मैच का सबसे बड़ा मोड़ 19वां ओवर रहा, जब जसप्रीत बुमराह की गेंदबाज़ी के दौरान दिल्ली के तीन बल्लेबाज आशुतोष शर्मा, कुलदीप यादव और मोहित शर्मा रन आउट हो गए। इससे दिल्ली की जीत की सारी उम्मीदें खत्म हो गईं।