TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

IPL 2025: सुयश शर्मा ने खोला अपने सेलिब्रेशन का राज, अकेले दम पर तोड़ी पंजाब की कमर

Suyash Sharma: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले क्वालिफायर में पंजाब किंग्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई। इस मैच में स्पिनर सुयश शर्मा ने पंजाब टीम की कमर तोड़ दी।

Suyash Sharma
Suyash Sharma Celebration: क्रिकेट के मैदान पर सिर्फ गेंद और बल्ले की ही नहीं, जज्बातों की भी जंग चलती है। आईपीएल 2025 में गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स को छह विकेट से मात दी। इस मैच में बेंगलुरु के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए पंजाब को सिर्फ 101 रनों पर समेट दिया। आरसीबी की ओर से अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और युवा लेग स्पिनर सुयश शर्मा ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए। सुयश ने मैच में विकेट लेने के बाद जो जश्न मनाया, उसने दर्शकों का ध्यान खींच लिया। उन्होंने अब अपने इस सेलिब्रेशन का राज खोला है। उन्होंने पंजाब के खिलाफ मैच के बाद अपने इमोशंस शेयर करते हुए कहा, 'उस सेलिब्रेशन का मतलब था कि मैं यहां हूं। मुझे भूलना मत। मैं मेहनत कर रहा हूं और जब भी मुझे मौका मिलेगा, मैं अपनी टीम के लिए बेस्ट दूंगा।' 2023 में अपना आईपीएल करियर शुरू करने वाले सुयश को इस सीजन जब भी गेंद सौंपी गई, उन्होंने साबित कर दिया कि वो टीम के लिए कितनी उपयोगी हैं। यह भी पढ़ें: IND vs ENG: आईपीएल से फ्री होते ही केएल राहुल ने लिया बड़ा फैसला, इंग्लैंड की आएगी शामत!

सुयश ने तोड़ी पंजाब की कमर

अपने घरेलू मैदान मुल्लांपुर में खेलने वाली पंजाब की टीम बेंगलुरु के गेंदबाजों के सामने असहाय नजर आई। मैच में सुयश ने मार्कस स्टइनिस, सुशांत सिंह और मुशीर खान को अपना शिकार बनाया। इस मैच के साथ डेब्यू करने वाले मुशीर तो अपना खाता भी नहीं खोल सके। यही कारण है कि पंजाब की टीम क्वालीफायर-1 में 14.1 ओवर ही सिर्फ 101 रन के स्कोर पर ही सिमट गई। आरसीबी ने इस टारगेट को सिर्फ दसवें ओवर में ही हासिल कर लिया।

'हमने प्लान अच्छी तरह से लागू किया'

सुयश ने मैच के बाद कहा, 'हमारे कोच ने जो प्लान बताया था, उसी को हमने अच्छी तरह से लागू किया। गेंदबाजी करते हुए काफी अच्छा महसूस हो रहा है। मेरे ख्याल से उनके बल्लेबाज मेरी गुगली पिक नहीं कर पा रहे थे। हमारी यही बातचीत रही थी कि यह सेमीफाइनल है लेकिन हम एक नॉर्मल मैच की तरह ही खेलेंगे। पिछला मैच यहां पर खेलने से हमें फायदा मिला था।' यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार दिखा ऐसा नजारा


Topics:

---विज्ञापन---