SRH vs RCB: सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी को 42 रन से हराकर आईपीएल 2025 में अपनी पांचवी जीत हासिल की, हालांकि इस जीत का टीम पर कोई फर्क पड़ने वाली नहीं है क्योंकि हैदराबाद पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। हालांकि इस मैच में सनराइजर्स की तरफ से ईशान किशन ने काफी कमाल की बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। भले ही ईशान अपने शतक से चूक गए हो, लेकिन उन्होंने आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। इसके साथ ही ईशान के साथ कुछ ऐसा हुआ है जो आज तक उनके 10 साल के आईपीएल करियर में नहीं हुआ था।
ईशान के साथ पहली बार हुआ ऐसा
आरसीबी के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए ईशान किशन ने 48 गेंदों पर नाबाद 94 रनों की पारी खेली थी। जिसमें उनके बल्ले से 7 चौके और 5 छक्के निकले थे। ईशान की इस पारी की बदौलत सनराइजर्स की टीम आरसीबी के सामने 231 रन बना पाई थी। वहीं ईशान को उनकी इस शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था। ये इस सीजन का उनका दूसरा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड है।
अब उनके ईशान के 10 साल के आईपीएल करियर में ऐसा पहली बार हुआ है जब ईशान को एक ही सीजन में 2 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला हो। सीजन-18 के पहले ही मैच में ईशान ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार शतक लगाया था, जिसके चलते उनको प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
189 रन पर ढेर हुई थी RCB
इस मैच को जीतने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी के सामने 232 रन का लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में आरसीबी की टीम 19.5 ओवर में 189 रनों पर सिमट गई थी। आरसीबी की तरफ से फिल सॉल्ट ने सबसे ज्यादा 62 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा विराट कोहली ने 25 गेंदों पर 43 रन बनाए थे। हालांकि ये दोनों बल्लेबाज आरसीबी को जीत नहीं दिला सके। हैदराबाद की तरफ से कप्तान पैट कमिंस ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए थे।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: टॉप-2 के साथ अभी भी क्वालीफाई कर सकती है RCB, बन रहा ये समीकरण