IPL 2025 SRH vs PBKS: आईपीएल 2025 के 27वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच भिड़ंत हुई। इस रोमांचक मैच में हैदराबाद ने पंजाब को 8 विकेट से हराकर पॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई है। इस मैच से पहले सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे आखिरी पायदान पर बनी हुई थी, लेकिन पंजाब को हराने के साथ ही इस टीम ने सीएसके और मुंबई इंडियंस को पीछे छोड़ दिया है।
SRH ने CSK-MI को पछाड़ा
आईपीएल 2025 में अभी तक सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 मैच खेल लिए है। जिसमें से टीम को 2 मैचों में जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा है। सीजन की शुरुआत सनराइजर्स ने जीत के साथ की थी लेकिन बाद में वे अपनी इस लय को बरकरार नहीं रख पाए थे। लगातार 4 मैच हारने के बाद अब हैदारबाद को सीजन की दूसरी जीत मिली है।
इस जीत के साथ अब हैदारबाद के 4 अंक हो गए हैं और टीम चेन्नई सुपर किंग्स-मुंबई इंडियंस को पछाड़कर आठवें पायदान पर पहुंच गई है। सनराइजर्स का नेट रनरेट -1.245 का है। अब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर खिसक गई है।
आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल
क्रम
टीम का नाम
मैच
जीते
हारे
टाई
कोई परिणाम नहीं
अंक
नेट रन रेट (NRR)
1
दिल्ली कैपिटल्स
4
4
0
0
0
8
+1.278
2
गुजरात टाइटन्स
6
4
2
0
0
8
+1.081
3
लखनऊ सुपर जायंट्स
6
4
2
0
0
8
+0.162
4
कोलकाता नाइट राइडर्स
6
3
3
0
0
6
+0.803
5
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
5
3
2
0
0
6
+0.539
6
पंजाब किंग्स
5
3
2
0
0
6
+0.065
7
राजस्थान रॉयल्स
5
2
3
0
0
4
-0.733
8
सनराइजर्स हैदराबाद
6
2
4
0
0
4
-1.245
9
मुंबई इंडियंस
5
1
4
0
0
2
-0.010
10
चेन्नई सुपर किंग्स
6
1
5
0
0
2
-1.554
पहले पायदान पर पहुंची दिल्ली कैपिटल्स
आईपीएल 2025 में बीते दिन दो मैच खेले गए थे। पहले मैच में गुजरात टाइटंस का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ हुआ था। इस मैच में लखनऊ ने शानदार जीत हासिल की थी। इस मैच में गुजरात की हार फायदा दिल्ली कैपिटल्स को हुआ।
गुजरात की हार के साथ दिल्ली कैपिटल्स की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर पहुंच गई है। दिल्ली ने अभी तक 4 मैच खेले हैं और सभी मैचों में जीत हासिल की है। दिल्ली के फिलहाल 8 अंक है। इसके अलावा गुजरात टाइटंस की टीम दूसरे पायदान पर खिसक गई है।
ये भी पढ़ें:- SRH vs PBKS: कप्तान श्रेयस ने किस पर फोड़ा हार का ठीकरा? सुधार करने की कही बात