IPL 2025 RR vs RCB: आईपीएल 2025 में आज फिर से डबल हेडर देखने को मिलने वाला है। जहां पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की भिड़ंत देखने को मिलेगी, तो वहीं दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस का सामना दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगा। पहला मैच राजस्थान और आरसीबी के बीच जयपुर में खेला जाएगा। इस मैच में विराट कोहली का सामना उस गेंदबाज से होगा जो उनपर अक्सर भारी पड़ता है। ये गेंदबाज कोहली को आईपीएल में 7 बार आउट कर चुका है। ऐसे में आज कोहली को इस गेंदबाज के खिलाफ कोई खास रणनीति बनाकर बल्लेबाजी करनी होगी।
संदीप शर्मा से होगा कोहला का सामना
जब-जब आरसीबी का मैच होता है तो फैंस की नजरें विराट कोहली पर बनी रहती है। विराट इस सीजन भी अच्छी लय में दिखाई दे रहे हैं, लेकिन आज विराट का सामना राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा से होने वाला है, जिनके खिलाफ कोहली को रन बनाने में थोड़ी परेशानी होती है। संदीप शर्मा के खिलाफ आईपीएल में अभी विराट ने 74 गेंदों पर 104 रन बनाए हैं। इस दौरान 7 बार संदीप शर्मा ने विराट को आउट किया है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: कमेंटेटर्स पर जमकर भड़के शार्दुल ठाकुर, कहा- उन्हें पहले अपने आंकड़े…
आईपीएल 2025 में विराट का प्रदर्शन
आईपीएल 2025 में अभी तक विराट कोहली 6 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान बल्लेबाजी करते हुए कोहली ने 186 रन बनाए हैं। जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल है। पिछले मैच में कोहली दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे और महज 22 रन बनाकर आउट हो गए थे।