IPL 2025 RR vs KKR: आईपीएल 2025 सीजन-18 का छठा मैच आज राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच गुवाहाटी में शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। दोनों टीमों का अभी तक जीत का खाता नहीं खुला है। जहां केकेआर को अपने पहले मैच में आरसीबी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था तो वहीं राजस्थान रॉयल्स को अपने पहले मैच सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों शिकस्त मिली थी। आज एक टीम का जीत का खाता खुलने वाला है। दूसरी तरफ इस मैच को लेकर आज राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
इन 2 खिलाड़ियों की हो सकती है छुट्टी
पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी बेहद खराब रही थी। टीम के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर इस मैच में सबसे महंगे साबित हुए थे। जोफ्रा ने हैदराबाद के खिलाफ 4 ओवर में 76 रन खर्च किए थे। जो आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा ओवर भी बन गया। अब इस गेंदबाज की प्लेइंग इलेवन से छुट्टी हो सकती है। जोफ्रा की जगह राजस्थान की प्लेइंग इलेवन में श्रीलंकाई स्पिन गेंदबाज वानिंदु हसरंगा को मौका मिल सकता है। हसरंगा ने आईपीएल इतिहास में 26 मैचों में गेंदबाजी करते हुए 35 विकेट चटकाए हैं।
ये भी पढ़ें:- GT vs PBKS: 34 ओवर तक मैच से रहा बाहर, फिर ऐसे पंजाब के इस खिलाड़ी ने लिखी जीत की कहानी
तुषार देशपांडे हो सकते हैं बाहर
पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे को भी खेलते हुए देखा गया था। हालांकि गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 3 विकेट चटकाए थे, लेकिन 4 ओवर में तुषार देशपांडे ने 44 रन खर्च कर दिए थे। ऐसे में अब दूसरे मैच की प्लेइंग इलेवन से तुषार देशपांडे की छुट्टी हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन में आकाश मधवाल की एंट्री हो सकती है।
[poll id="76"]