TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

IPL 2025: कप्तान रजत पाटीदार से ट्रॉफी ले उड़े ये 3 भाई, जीत के बाद की कहानी आई सामने

IPL 2025: आरसीबी की टीम ने फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर खिताब पर कब्जा किया. जो बड़े-बड़े दिग्गज बतौर कप्तान नहीं कर सके उसे रजत पाटीदार ने आखिरकार कर दिया. जीत के बाद आईपीएल ट्रॉफी कप्तान पाटीदार ने ये 3 भाई ले उड़े.

Virat Kohli and AB De Villiers and Chris Gayle

IPL 2025: साल 2008 से आरसीबी ट्रॉफी का इंतजार कर रही थी. आखिरकार वो इंतजार आईपीएल 2025 में खत्म हुआ। आरसीबी की टीम ने फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर खिताब पर कब्जा किया। जो बड़े-बड़े दिग्गज बतौर कप्तान नहीं कर सके उसे रजत पाटीदार ने आखिरकार कर दिया। जीत के बाद आईपीएल ट्रॉफी कप्तान पाटीदार ने ये 3 भाई ले उड़े। जीत के बाद की कहानी अब सामने आ गई हैं।

ट्रॉफी के संग दिखे फ्रेंचाइजी के सुपरस्टार  

साल 2016 में आरसीबी जीत के बेहद करीब पहुंच गई थी। इस समय टीम के पास सलामी बल्लेबाज के तौर पर विराट कोहली और क्रिस गेल मौजूद थे। वहीं मध्यक्रम में एबी डिविलियर्स खेलते हुए नजर आते थे। आईपीएल 2025 में ट्रॉफी जीतने के बाद ये दिग्गज फिर एक साथ नजर आए। जहां पर उन्होंने कप्तान रजत पाटीदार ने ट्रॉफी। तीनों ही दिग्गज खिलाड़ी जीत के बाद संग में जश्न मनाते हुए भी नजर आए। ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो  

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Chinnaswamy Stadium Stampede: फैंस बाहर मर रहे थे और RCB अंदर मना रही थी जश्न, भड़क गए प्रशंसक 

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---