IPL 2025 Rishabh Pant: आईपीएल में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कई सालों तक दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की है। हालांकि उनकी कप्तानी में आज तक दिल्ली खिताब नहीं जीत पाई है। वहीं रिटेंशन लिस्ट सामने आने से पहले उम्मीद लगाई जा रही थी कि इस बार पंत दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ सकते हैं और कुछ ऐसा ही देखने को मिला। दिल्ली कैपिटल्स ने इस बार ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया। जिसके बाद अब पंत अब ऑक्शन का हिस्सा होने वाले हैं। वहीं कई टीमें इस खिलाड़ी पर दांव लगाती हुई दिखाई दे सकती है। जिनमें से एक कोलकाता नाइट राइडर्स भी है।
केकेआर लगा सकती है दांव
आईपीएल 2024 की चैंपियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस बार अपने कप्तान श्रेयस अय्यर को भी रिलीज कर दिया। अय्यर की कप्तानी में ही केकेआर ने पिछले सीजन आईपीएल खिताब अपने नाम किया था, हालांकि अय्यर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। ऐसे में उनके रिलीज होने के चांस काफी बढ़ते हुए दिख रहे थे। अय्यर के रिलीज होने के बाद अब केकेआर को टीम के लिए अच्छे खिलाड़ी और कप्तान की जरुरत है। ऐसे में अब आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में केकेआर ऋषभ पंत को टारगेट कर सकती है।
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, पंत का टीम मालिकों से बहुत बड़ा मतभेद था। रिपोर्ट्स का दावा है कि ऋषभ पंत नाखुश थे क्योंकि उन्हें पता चला कि उनकी कप्तानी छीन ली जाएगी। इसके अलावा, खिलाड़ी सपोर्ट स्टाफ में बदलाव से भी नाखुश थे। इन सबकी वजह से इस दिग्गज खिलाड़ी को रिटेन नहीं किया गया।
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: इस बल्लेबाज के लिए ‘अशुभ’ बना विराट कोहली का बल्ला, बिना कोई गेंद खेले ही हुआ आउट
RTM का उपयोग कर सकती है दिल्ली कैपिटल्स
अब मेगा ऑक्शन में पंत को खरीदने के लिए सभी 10 टीमों के लिए खुला मैदान होगा। दिल्ली कैपिटल्स भी इस धाकड़ बाएं हाथ के खिलाड़ी पर अपना राइट टू मैच (RTM) लागू कर सकती है, लेकिन परिस्थितियों को देखते हुए ऐसा होना संभव लगता है। पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ऐसी टीमें हैं जिन्हें एक स्टार खिलाड़ी की जरूरत है जो टीम की कप्तानी भी कर सके। ऋषभ पंत का कोलकाता नाइट राइडर्स में जाना खुद उनके लिए भी काफी अच्छा होगा। पंत को न केवल एक मजबूत टीम की कप्तानी करने का मौका मिलेगा, बल्कि वह सुपरस्टार्स की एक टीम में शामिल होंगे जो टूर्नामेंट में गत विजेता के रूप में उतरेगी।
ये भी पढ़ें:- वानखेड़े में ऋषभ पंत का धूम-धड़ाका, सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड चकनाचूर, पृथ्वी शॉ छूटे पीछे