---विज्ञापन---

खेल

RCB vs RR: राजस्थान के खिलाफ बेंगलुरु ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

RCB vs RR: आईपीएल 2025 का 28वां मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। एक नजर दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: Apr 13, 2025 15:10
Sanju Samson Rajat Patidar

RR vs RCB IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में रविवार को दो मैच खेले जाएंगे, जहां पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगी। जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में होने वाला यह मैच दोनों टीमों के लिए अहम है, क्योंकि दोनों ही टीमों को अपने पिछले मैच में हार झेलनी पड़ी है। इस मैच में आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मैच में आरसीबी की टीम हरी जर्सी में उतरी है। टीम ऐसा करके स्वच्छ और हरित पर्यावरण को बढ़ावा दे रही है।

---विज्ञापन---

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन- फिल सॉल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल।

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर, कप्तान), नीतीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षणा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे।

दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईपीएल इतिहास में राजस्थान-बेंगलुरु के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड देखें तो दोनों के बीच अब तक कुल 32 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 15 मैचों में आरसीबी को जीत मिली है, जबकि 14 मैच राजस्थान रॉयल्स ने जीते हैं। इसके अलावा 3 मैच बेनतीजा रहे हैं। देखा जाए तो दोनों टीमों के बीच आईपीएल में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली है।

ऐसा रहेगा मौसम का हाल

राजस्थान और बेंगलुरु के बीच यह मैच जयपुर में खेला जा रहा है, जो इस सीजन इस शहर में पहला मैच है। जयपुर के मौसम की बात करें तो आज यहां मौसम गर्म रहेगा और बारिश की संभावना बिल्कुल भी नहीं है। हालांकि मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे। अगर तापमान की बात करें तो जयपुर में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 36 डिग्री सेल्सियस तक रहने के आसार हैं।

यह भी पढ़ें: LSG vs CSK Pitch Report: चौके-छक्कों से दहलेगा मैदान या कहर बरपाएंगे गेंदबाज, जानें लखनऊ में किसका होगा भौकाल

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Apr 13, 2025 03:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें