TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

RCB vs PBKS: योगराज सिंह की बड़ी भविष्यवाणी, बताया कौन जीतेगा फाइनल?

RCB vs PBKS: आईपीएल 2025 का फाइनल मैच आज आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। फाइनल को लेकर पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि पंजाब किंग्स को खिताब जीतना चाहिए। जिसके लिए उनको विराट कोहली को जल्दी आउट करना होगा।

RCB vs PBKS
IPL 2025 RCB vs PBKS: आईपीएल 2025 का फाइनल मैच आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इन दोनों में से आज तक कोई भी टीम आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है। ऐसे में आज आईपीएल को नया चैंपियन मिलने वाला है। वहीं फाइनल को लेकर काफी सारी भविष्यवाणी भी हो चुकी है, जिसके बाद पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने भी भविष्यवाणी करके बताया है कि इस बार कौनसी टीम फाइनल जीतेगी?

फाइनल को लेकर योगराज सिंह की भविष्यवाणी

पूर्व दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने एएनआई से बातचीत करते हुए बताया "पंजाब किंग्स के गेंदबाज अगर विराट कोहली को जल्दी आउट नहीं कर पाते हैं तो वे मुश्किल में होंगे। अगर कोहली आउट नहीं होता है तो वो आसानी से 200 या 300 का टारगेट चेज कर सकता है। अगर विराट कोहली 10 ओवरों के अंदर ही आउट हो जाता है तो मुझे लगता है पंजाब जीत सकती है।" उन्होंने आगे कहा "श्रेयस अय्यर के रूप में पंजाब के पास बेहतरीन कप्तान है और शानदार खिलाड़ी है। जहां आरसीबी के पास विराट कोहली है तो वही पंजाब के पास श्रेयस अय्यर होगा। ये मुकाबला विराट कोहली और पंजाब किंग्स के कप्तान के बीच होगा। विराट कोहली आरसीबी को मैच जिता सकते हैं तो श्रेयस अय्यर भी किसी भी परिस्थिति में पंजाब को जिता सकते हैं और पंजाब को जीतना चाहिए।"

कमाल की फॉर्म में विराट और श्रेयस

ये सीजन विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के लिए काफी शानदार रहा है। विराट कोहली अभी तक आईपीएल 2025 में 146.53 के स्ट्राइक रेट से 614 रन बना चुके हैं, जिसमें 8 अर्धशतक शामिल हैं। हालांकि पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ कोहली जल्दी आउट हो गए थे। दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर ने इस सीजन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है। अय्यर अभी तक आईपीएल 2025 में 16 मैचों में 175.80 के स्ट्राइक रेट से 603 रन बना चुके हैं। जिसमें 6 अर्धशतक शामिल हैं। क्वालीफायर 2 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अय्यर की तूफानी पारी देखने को मिली थी। इस मैच में पंजाब के कप्तान ने नाबाद 87 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 8 छक्के शामिल थे। इस दौरान अय्यर ने 19वें ओवर में लगातार 4 छक्के भी लगाए थे। आज पंजाब किंग्स को अपने कप्तान से ऐसी ही शानदार पारी की उम्मीद होगी। ये भी पढ़ें:- IPL 2025 Final: जो 17 साल में नहीं हुआ, वो PBKS vs RCB मैच में होगा! खत्म हो जाएगा इंतजार


Topics:

---विज्ञापन---