TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

IPL 2025: बेंगलुरु में आया RCB फैंस का सैलाब, ऐसे मना जीत का जश्न, देखें VIDEO

IPL 2025 Final: आईपीएल 2025 के फाइनल मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 6 रनों से जीत हासिल करके अपने पहले खिताब पर कब्जा किया है। आरसीबी की जीत के बाद फैंस ने बेंगलुरु में जमकर जश्न मनाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

RCB vs PBKS
IPL 2025 Final: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के रूप में आईपीएल को नई चैंपियन टीम मिल गई है। फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया, जिसको आरसीबी ने 6 रनों से जीतकर पहली बार खिताब पर कब्जा किया। अब आरसीबी फैंस का भी 17 साल का इंतजार खत्म हो गया है। आरसीबी का फैन बेस बहुत तगड़ा है और फैंस आरसीबी हार के बाद भी पूरा सपोर्ट करते आए हैं, लेकिन इस बार तो सभी का इंतजार खत्म हुआ तो उसका जश्न तो शानदार होना ही था। आरसीबी के चैंपियन बनने के बाद बेंगलुरु में फैंस का सैलाब देखने को मिला।

बेंगलुरु में मना शानदार जीत का जश्न

वैसे तो आरसीबी की जीत का जश्न चारो तरफ देखने को मिल रहा है। आतीशबाजी, ढोल-नगाड़ों के साथ फैंस आरसीबी के पहली बार चैंपियन बनने का जश्न मना रहे हैं। वहीं ऐसा ही कुछ बेंगलुरु में देखने को मिला। बेंगलुरु में फैंस का जश्न देखने वाला था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। एकसाथ हजारों की संख्या में इकट्ठा होकर फैंस ने गर्मजोशी से आरसीबी की जीत का जश्न मनाया है।

पंजाब किंग्स का टूट गया सपना

आईपीएल 2025 में श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स की बेहतरीन कप्तानी की। पंजाब ने अय्यर पर बड़ा दांव खेला था और उसपर श्रेयस खरे भी उतरे। पूरे 11 साल के बाद पंजाब किंग्स आईपीएल के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन आरसीबी के हाथों हारकर फिर टीम का पहली बार ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया। इससे पहले पंजाब की टीम आईपीएल 2014 के फाइनल में पहुंची थी।

क्रुणाल पांड्या का दमदार प्रदर्शन

फाइनल में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 190 रन बनाए थे। आरसीबी की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 43 रन की पारी खेली थी। इसके बाद गेंदबाजी में क्रुणाल पांड्या ने कमाल का प्रदर्शन किया था। पांड्या ने गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में महज 17 रन देकर 2 अहम विकेट अपने नाम किए थे। क्रुणाल ने प्रभसिमरन सिंह और जोश इंग्लिश को आउट किया था। इस शानदार प्रदर्शन के चलते उनको प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था। ये भी पढ़ें:- RCB vs PBKS: हार के बाद भी मालामाल हुई पंजाब किंग्स, आरसीबी पर बरसा खूब पैसा


Topics:

---विज्ञापन---