IPL 2025 RCB vs KKR: आईपीएल 2025 का फिर से आगाज होने जा रहा है। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच इस टूर्नामेंट को बीसीसीआई ने एक सप्ताह के लिए निलंबित करने का फैसला किया था, हालांकि अब दोनों देशों के बीच तनाव कम हो चुका है और 17 मई से सीजन-18 की दोबारा शुरुआत होने जा रही है। 17 मई को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे आरसीबी और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। एक सप्ताह के लिए आईपीएल 2025 निलंबित होने के बाद विदेशी खिलाड़ी भारत से चले गए थे, हालांकि सीजन को पूरा करने के लिए अब फिर से विदेशी खिलाड़ी भारत आने लगे हैं तो वहीं कुछ खिलाड़ियों के आने पर संशय बना हुआ है ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि केकेआर के खिलाफ आरसीबी की प्लेइंग इलेवन कैसी रहती है?
फिल सॉल्ट की हुई वापसी
इंग्लैंड के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट भी अपने देश लौट गए थे, लेकिन सॉल्ट फिर से आरसीबी से जुड़ चुके हैं और केकेआर के खिलाफ धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। हालांकि आरसीबी के आखिरी मैच में सॉल्ट की जगह जैकब बेथेल को खेलते हुए देखा गया था, जिसमें उन्होंने शानदार अर्धशतक लगाया था। ऐसे में उम्मीद है कि जैकब को एक बार फिर से मौका मिल सकता है।
मयंक अग्रवाल की एंट्री
आरसीबी के स्टार खिलाड़ी देवदत्त पड्डिकल इंजरी के चलते आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं। जिसमें बाद पड्डिकल की जगह आरसीबी में मयंक अग्रवाल की एंट्री हुई। मेगा ऑक्शन में मयंक अनसोल्ड रहे थे, लेकिन अब उनको सीजन-18 का पहला मैच खेलने का मौका मिल सकता है।