TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

RCB vs KKR: क्या बदल जाएगा मुकाबले का समय? जाने कितने बजे शुरू होगा मैच

IPL 2025 RCB vs KKR: एक सप्ताह तक रद्द रहने के बाद आईपीएल 2025 की आज फिर से शुरुआत होने जा रही है। आरसीबी और केकेआर के बीच आज मुकाबला खेला जाएगा। क्या इस मैच के समय में बदलाव होगा?

RCB vs KKR
IPL 2025 RCB vs KKR: आईपीएल 2025 की आज फिर से शुरुआत होने जा रही है। आज एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। एक सप्ताह तक रद्द रहने के बाद आईपीएल 2025 का शेड्यूल भी बदल चुका है, टूर्नामेंट का फाइनल पहले 25 मई को होने वाला था, लेकिन 3 जून को आईपीएल 2025 का फाइनल खेला जाएगा। वहीं अब फैंस के मन में सवाल उठ रहा है कि क्या मैच के समय भी बदलाव हुआ है? तो चलिए इसको लेकर हम आपको जानकारी देते हैं।

क्या बदल जाएगा मैच का समय?

बता दें, आईपीएल 2025 का शेड्यूल जरूर बदला है लेकिन मैचों के समय में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आरसीबी और केकेआर के बीच मैच निर्धारित समय शाम 7:30 बजे शुरू होगा और 7 बजे मैच के लिए टॉस होगा। हालांकि मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है जिसके चलते मैच की टाइमिंग थोड़ी आगे-पीछे हो सकती है लेकिन ये मौसम पर निर्भर करता है। अगर आज बेंगलुरु में मौसम साफ रहता है तो मैच 7:30 बजे ही शुरू होगा। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक बेगंलुरु में आज 84 फीसदी बारिश की संभावना जताई जा रही है। दोपहर से ही आज बारिश शुरू हो सकती है। इसके अलावा शाम 7 बजे से रात 9 बजे तक बारिश के 40 फीसदी चांस है। इसके अलावा 10 बजे के बाद से बारिश के चांस ज्यादा बढ़ जाएंगे, जिससे मैच में दखल पड़ सकता है। हो सकता है ज्यादा बारिश के चलते मैच रद्द हो जाए लेकिन फैंस ऐसा बिल्कुल नहीं चाहेंगे।

भारत-पाक तनाव के बीच रद्द हुआ था आईपीएल 2025

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बाद बीसीसीआई ने 9 मई को आईपीएल 2025 को एक सप्ताह के लिए रद्द करने का फैसला किया था। इसके बाद हालात थोड़े सुधरे और बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 का नया शेड्यूल जारी किया। जिसके मुताबिक बाकी बचे हुए मैच 17 मई से शुरू होंगे और फाइनल मैच 3 जून को होगा। ये भी पढ़ें:- ‘मैं नहीं चाहता बुमराह को कप्तान बनाया जाए..’ रवि शास्त्री ने क्यों दिया ये बड़ा बयान?


Topics:

---विज्ञापन---