IPL 2025 Royal Challengers Bangaluru: इस सीजन जोरदार प्रदर्शन कर रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा। रजत पाटीदार की अगुवाई में टीम ने इस सीजन में घर के बाहर अपने सभी मैच जीते हैं। हालांकि टीम अपने घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब तक एक भी मैच नहीं जीत सकी है।
टीम ने दिल्ली के खिलाफ जो मैच हारा, वो चिन्नास्वामी स्टेडियम में उसका 45 मैच था, जिसमें उसे हार झेलनी पड़ी। आरसीबी ने इसी के साथ एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम का शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। टीम ने इस मामले में दिल्ली कैपिटल्स का ही रिकॉर्ड तोड़ा, जिसने अपने घरेलू मैदान पर 44 मैच गंवाए हैं।
RCB ने तोड़ा दिल्ली का रिकॉर्ड
बेंगलुरु में आरसीबी का जीत-हार का अनुपात 0.977 है, जबकि दिल्ली का अपने घरेलू मैदान पर जीत हार का अनुपात 0.840 है। इस लिस्ट में तीसरे और चौथे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और मुंबई इंडियंस की टीमें हैं, जिन्हें घरेलू मैदान पर क्रमश: 38 और 34 हार झेलनी पड़ीं। केकेआर का मशहूर ईडन गार्डन्स में जीत-हार का अनुपात 1.394 है, जबकि मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम में जीत-हार का अनुपात 1.55 है। 30 हार के साथ पंजाब किंग्स की टीम लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं और उसका अपने घरेलू मैदान पर जीत-हार का अनुपात 1.033 है।
केएल राहुल ने दिलाई दिल्ली को जीत
मैच में पहले गेंदबाजी करने का ऑप्शन चुनने के बाद दिल्ली के गेंदबाजों ने आरसीबी को 163 रनों तक सीमित कर दिया। बेंगलुरु के लिए टिम डेविड और फिल सॉल्ट ने 37-37 रनों की पारी खेली। दिल्ली के लिए विपराज निगम और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए। आरसीबी से मिले 164 रनों के टारगेट को दिल्ली ने केएल राहुल की 93 रनों की शानदार पारी के दम पर सिर्फ चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। उनके अलावा ट्रिस्टन स्टब्स ने 38 रनों की धुआंधार पारी खेली।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: ‘थोड़ा-बहुत पैसा गंवाने के…’ हैरी ब्रूक ने आईपीएल से बैन होने पर पहली बार तोड़ी चुप्पी