IPL 2025 KKR vs RCB: आईपीएल 2025 के पहले ही मुकाबले में जबरदस्त रोमांच देखने को मिलेगा। टूर्नामेंट के शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है, इसलिए सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुट चुकी हैं। 22 मार्च को होने वाले पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। आइए नजर डालते हैं कि आईपीएल के इतिहास में अब तक इन दोनों टीमों के बीच कितनी बार भिड़ंत हुई है और किस टीम का पलड़ा भारी रहा है।
रहाणे और रजत पर होगी निगाहें
आईपीएल का पहला सीजन 2008 में खेला गया था, जहां पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच हुआ था। अब एक बार फिर आईपीएल 2025 के उद्घाटन मैच में ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। हालांकि, तब से अब तक कई बदलाव हो चुके हैं। इस बार केकेआर की कप्तानी अजिंक्य रहाणे करेंगे, जबकि आरसीबी की कमान रजत पाटीदार को सौंपी गई है।
जानें क्या कहते हैं आंकड़ें
अगर दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो आईपीएल इतिहास में अब तक कुल 34 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से आरसीबी ने 14 मैच जीते हैं, जबकि केकेआर ने 20 बार जीत दर्ज की है। अब अगर कोलकाता के ईडन गार्डेंस में खेले गए मैचों के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो यहां दोनों टीमों के बीच 12 मुकाबले हुए हैं, जिनमें से केकेआर ने 8 और आरसीबी ने 4 मैच जीते हैं।