Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने IPL 2025 में दूसरा सबसे तेज शतक लगाकर इतिहास रच दिया है। छोटी सी उम्र में बड़ा कारनामा करने वाले वैभव ने 35 गेंदों में 101 रन बनाए। अब उनके पैतृक गांव समस्तीपुर में जश्न का माहौल है और हर तरफ आतिशबाजी हो रही है। ऐसा लग रहा है मानो दिवाली मनाई जा रही हो। सोमवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल मैच खेला गया जिसमें वैभव के बल्ले से ताबड़तोड़ रनों की बरसात हुई। वैभव ने महाराष्ट्र के पूर्व बल्लेबाज विजय हरि जोल का रिकॉर्ड तोड़ा दिया है। 18 साल 118 दिन की उम्र में हरि जोल ने 21 मार्च 2013 को शतक बनाया था।
वैभव के शहर में जश्न
वैभव के शानदार शतक और अद्वितीय सफलता के बाद उनके शहर समस्तीपुर में जश्न का माहौल है। इस खुशी की घड़ी में आतिशबाजी हो रही है, केक काटा जा रहा है और लोग वैभव के नाम के नारे लगा रहे हैं। हर तरफ खुशी का माहौल है। सभी को इस बात की खुशी है कि उनके वैभव ने वो कर दिखाया जिससे उनके गांव का और देश का नाम रोशन हुआ है।
यह भी पढ़ें: 16 पाक यूट्यूब चैनल कौन से, जो भारत में बैन, पहलगाम हमले के बाद बड़ा एक्शन
वैभव की फैमिली में अपार खुशी
इस शानदार सफलता के बाद वैभव के घरवाले इतने खुश हैं कि उन्होंने मीडिया से बात कर अपनी खुशी जाहिर की। वैभव के चाचा राजीव कुमार सूर्यवंशी और दादी उषा सिंह ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि उन्हें वैभव पर गर्व है। उन्होंने कहा कि वैभव की सफलता से बिहार राज्य और भारत को गर्व है। वैभव की दादी ने कहा कि जब वो तीन साल का था तभी से ही उसका क्रिकेट में इंटरेस्ट था। बता दें कि वैभव के पिता भी क्रिकेटर थे, ऐसे में वो चाहते थे कि उनका बेटा भी उनकी राह पर चले और देश का नाम रोशन करे।
राजस्थान ने कितने में खरीदा था वैभव को
14 साल की उम्र में वैभव ने वो कर दिखाया जो बड़े-बड़े धुरंधर भी नहीं कर पाते हैं। वैभव ने सोमवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल मैच खेला गया जिसमें 35 गेंदों में 101 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स ने वैभव को 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा था। बिहार के समस्तीपुर जिले में जन्में वैभव आने वाले कल के वो खिलाड़ी बनने वाले हैं जो न जाने कितने ही रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: भारत के रुख से पाक पीएम की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में एडमिट