Rajasthan Royals Playoffs Scenario: राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 में सोमवार को पांच हार के क्रम को तोड़ते हुए मजबूत गुजरात टाइटंस को आठ विकेट से मात दी। टीम को राजस्थान से 210 रनों का टारगेट मिला था, जिसे टीम ने सिर्फ दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम की इस जीत के बाद उनके प्लेऑफ में जगह बनाने के चांस बरकरार हैं।
टीम के इस समय दस मैच में छह पॉइंट्स हैं और वह पॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर है। टीम को अगर प्लेऑफ में जगह बनानी है तो उसे ना सिर्फ अपने अगले सभी मैच जीतने होंगे, बल्कि अन्य टीमों के नतीजों पर भी नजर रखनी पडे़गी। इससे टीम के कुल 14 पॉइंट्स हो जाएंगे। जब से बीसीसीआई ने लीग में दस टीमों को चुना है, तब से 16 पॉइंट्स हमेशा प्लेऑफ क्वालीफिकेशन सुनिश्चित करते हैं।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: ‘कोई डर नहीं है, मैं बस गेंद देखता हूं’, धांसू शतक जड़ने के बाद वैभव सूर्यवंशी ने दिया बड़ा बयान
राजस्थान को मिल रही कई टीमों से टक्कर
यही वजह है कि 14 पॉइंट्स से संजू सैमसन की टीम सीधे रूप से प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाएगी। इस लीग में रजत पाटीदार की अगुवाई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पहले ही 14 पॉइंट्स तक पहुंच गई है। इसके साथ ही मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस भी इस मार्क के करीब है, जहां तीनों टीमों के एक-समान 12-12 पॉइंट्स हैं। इसको देखते हुए राजस्थान को अगर असंभव को संभव करना है तो उसे बेहतरीन खेल दिखाना पड़ेगा।
अब मुंबई से भिड़ेगी राजस्थान की टीम
राजस्थान को अगले मैच में पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस से भिड़ना है। मुंबई की टीम ने इस सीजन में कमाल का खेल दिखाया है, जहां टीम लगातार पांच मैच जीत चुकी है और प्लेऑफ में जगह बनाने के नजदीक है। ऐसे में राजस्थान को मुंबई से पार पाना आसान नहीं होगा। राजस्थान की टीम मुंबई के बाद चार मई को कोलकाता नाइट राइडर्स, 12 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और अपने आखिरी लीग मैच में 16 मई को पंजाब किंग्स से भिड़ेगी।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी के धांसू शतक पर पिता ने दिया भावुक बयान, कोच राहुल द्रविड़ का किया धन्यवाद