IPL 2025: टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे आईपीएल 2025 में कप्तान की भूमिका निभाते नजर आएंगे। तीन बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आगामी सीजन के लिए रहाणे को अपना कप्तान नियुक्त किया है।
जब KKR ने रहाणे को कप्तान बनाया, तो यह फैसला कई लोगों के लिए हैरान करने वाला था, क्योंकि फ्रेंचाइजी ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ में खरीदा था, जबकि रहाणे को एस्केलेरेटेड राउंड में सिर्फ 1.5 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया था। ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि वेंकटेश अय्यर को कप्तानी सौंपी जाएगी, लेकिन KKR ने सभी अटकलों को दरकिनार करते हुए रहाणे को यह जिम्मेदारी दे दी।
रहाणे बना देंगे इतिहास
IPL 2025 की शुरुआत 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मुकाबले से होगी। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में उतरते ही अजिंक्य रहाणे इतिहास रच देंगे क्योंकि वह तीन अलग-अलग आईपीएल टीमों की कप्तानी करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। इससे पहले, रहाणे ने 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स (RPS) की कप्तानी की थी, जब रेगुलर कप्तान स्टीव स्मिथ एक मैच से बाहर थे।
अब KKR की कप्तानी संभालते ही वह इस अनोखे रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगे। वो राजस्थान रॉयल्स की भी कप्तानी कर चुके हैं। अब तक रोहित शर्मा (मुंबई इंडियंस) और विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) ने अपने पूरे आईपीएल करियर में सिर्फ एक ही टीम की कप्तानी की है। वहीं, एमएस धोनी ने दो टीमों (चेन्नई सुपर किंग्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स) की कप्तानी की है। लेकिन रहाणे तीन टीमों के कप्तान बनने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी होंगे।
रहाणे ने अब तक 25 IPL मैचों में की है कप्तानी
IPL 2024 का सीजन अजिंक्य रहाणे के लिए ज्यादा खास नहीं रहा था। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलते हुए 123.46 की स्ट्राइक रेट से 242 रन बनाए थे। हालांकि, इसके बाद उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के लिए शानदार प्रदर्शन किया और 164.56 की स्ट्राइक रेट से 469 रन बनाकर टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर बने।
रहाणे के पास IPL में कुल 25 मैचों की कप्तानी का अनुभव है। उन्होंने 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए 1 मैच में कप्तानी की थी। इसके बाद 2018 और 2019 में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी संभालते हुए 24 मैच में टीम का नेतृत्व किया था।