IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 में अभी तक 8 मैच खेले जा चुके हैं। हर मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में बदलाव देखने को मिल रहा है। बीते दिन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच को आरसीबी ने 50 रन से जीतकर सीजन-18 की लगातार दूसरी जीत हासिल की। दूसरी तरफ आईपीएल 2025 की दूसरी हार के बाद सीएसके की टीम अब पॉइंट्स टेबल में टॉप-3 से बाहर हो गई है।
पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर आरसीबी
आरसीबी ने अभी तक सीजन-18 में दो मैच खेले हैं। इन दोनों ही मैचों में आरसीबी ने जीत हासिल की है। रजत पाटीदार की कप्तानी वाली आरसीबी ने पहले मैच में केकेआर और दूसरे मैच में सीएसके को हराया है। आरसीबी अब 4 अंक और +2.137 नेट रनरेट के साथ पहले पायदान पर पहुंच गई है।
इसके अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स 2 मैचों मे 1 जीत और 1 हार के साथ दूसरे पायदान पर बनी हुई है। पंजाब किंग्स ने 1 मैच खेला है, जिसमें टीम ने शानदार जीत हासिल की थी। पंजाब तीसरे पायदान पर बनी हुई है।
टॉप-3 से बाहर हुई चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 मैच खेले हैं। जिसमें से टीम को 1 में जीत और 1 में हार का सामना करना पड़ा है। सीएसके के फिलहाल 2 अंक और +0.493 का नेट रनरेट है। रुतुराज गायकवाड़ की सीएसके चौथे स्थान पर है। सीएसके के बाद पांचवें स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम बनी हुई है। दिल्ली ने अभी तक 1 मैच खेला है, जिसमें टीम ने जीत हासिल की है। दिल्ली का नेट रनरेट +0.371 का है।
सबसे आखिरी पायदान पर राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स अपनी पहली जीत की तलाश में है। टीम ने अभी तक 2 मैच खेले हैं और दोनों ही मैचों में राजस्थान रॉयल्स को हार का सामना करना पड़ा है। पहले मैच में राजस्थान को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद दूसरे मैच में राजस्थान को कोलकाता नाइट राइडर्स ने हराया था। फिलहाल टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे आखिरी पायदान पर बनी हुई हैय़
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: CSK के लिए ‘सिर का दर्द’ बना ये खिलाड़ी, हो सकती है लंबी छुट्टी