IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 के छठे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर सीजन-18 की पहली जीत हासिल की है। दूसरी तरफ राजस्थान को जीत के लिए अभी भी इंतजार करना पड़ेगा, इस सीजन राजस्थान रॉयल्स की ये लगातार दूसरी हार है। वहीं केकेआर की जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में भी बदलाव देखने को मिला है। जीत के साथ केकेआर ने पॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई है।
जीत के साथ केकेआर को हुआ फायदा
कोलकाता को अपने पहले मैच में आरसीबी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ केकेआर ने शानदार वापसी करते हुए सीजन की पहली जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही केकेआर की टीम 2 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में छठे पायदान पर पहुंच गई है। केकेआर का नेट रनरेट -0.308 का है। इससे पहले केकेआर की टीम पॉइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर थी। दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स की टीम आखिरी पायदान पर बनी हुई है। अभी तक टीम को एक भी मैच में जीत नहीं मिल पाई है।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हराया। इस मैच में केकेआर के क्विंटन डी कॉक ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। डी कॉक ने 61 गेंदों पर 97 रन की नाबाद पारी खेली। अपनी पारी के दौरान डी कॉक ने 8 चौके और 6 छक्के लगाए। जिसके चलते केकेआर ने मैच को 17.3 ओवर में 2 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया था।
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 151 रन ही बना पाई थी। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए ध्रुव जुरेल ने सबसे ज्यादा 33 रन की पारी खेली थी।
ये भी पढ़ें:- RR vs KKR: होम ग्राउंड पर रियान पराग को मिली फुल इज्जत, मैच के बीच में फैन ने आकर छुए पैर, गले भी लगाया