TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

IPL 2025: 6 टीमों के लिए प्लेऑफ का नया समीकरण, अब जीतने होंगे इतने मैच

IPL 2025: आईपीएल 2025 में प्लेऑफ के लिए अब 6 टीमों के बीच जंग छिड़ी है। सभी 6 टीमों का प्लेऑफ का नया समीकरण सामने आया है।

IPL 2025: आईपीएल 2025 में अब प्लेऑफ की रेस से 3 टीमें बाहर हो गई हैं। जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम शामिल है। बीती रात सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला बारिश के चलते रद्द कर दिया गया था, हालांकि इस मैच में हैदराबाद की जीत के ज्यादा चांस थे लेकिन बारिश ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया था। अब 6 टीमों के बीच प्लेऑफ की जंग छिड़ती हुई दिखाई दे रही है।

1. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

आरसीबी फिलहाल 11 मैच खेल चुकी है, जिसमें से टीम ने 8 में जीत और 3 में हार का सामना किया है। 16 अंक के साथ आरसीबी पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर बनी हुई है। अब आरसीबी के 3 मैच बचे हैं, जिनमें से 1 मैच जीतकर टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेगी।

2. पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स ने 11 मैचों में से 7 में जीत हासिल की है, फिलहाल श्रेयस अय्यर की टीम 15 अंक के साथ दूसरे पायदान पर बनी हुई है। पंजाब को प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए 3 में से अब 1 मैच जीतना होगा।

3. मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस की टीम पॉइंट्स टेबल में 14 अंक के साथ तीसरे पायदान पर बनी हुई है। फिलहाल मुंबई के 3 मैच बचे हैं और हार्दिक पांड्या की टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 2 मैच जीतने होंगे।

4. गुजरात टाइटंस

गुजरात टाइटंस की टीम 14 अंक के साथ चौथे पायदान पर बनी हुई है। अब गिल की टीम को अगले 4 मैचों में से 2 मैच जीतने होंगे।

5. दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स के 11 मैचों के बाद 13 अंक है और टीम फिलहाल पांचवें पायदान पर बनी हुई है। अब दिल्ली कैपिटल्स को अगले 3 मैचों में से 2 में जीत हासिल करनी होगी।

6. कोलकाता नाइट राइडर्स

कोलकाता नाइट राइडर्स को अगर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना है तो उसको अपने अगले सभी मैच जीतने होंगे। फिलहाल टीम 11 अंक के साथ छठे पायदान पर बनी हुई है। ये भी पढ़ें:-MI vs GT: गुजरात टाइटंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, मैच विनर की हुई एंट्री


Topics:

---विज्ञापन---