IPL 2025: आईपीएल 2025 का आगाज 21 मार्च से होगा। जिसको लेकर टीमें अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। नए सीजन को लेकर मेगा ऑक्शन में सभी टीमों ने कई बेहतरीन खिलाड़ियों को खरीदा है। वहीं इस बार कई टीमें नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरने वाली हैं। अभी तक पंजाब किंग्स ने ही अपने नए कप्तान का ऐलान किया है। श्रेयस अय्यर इस बार आईपीएल में पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। वहीं दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के कप्तान का अभी ऐलान होना बाकी है। वहीं अब आरसीबी, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की थोड़ी टेंशन बढ़ती हुई दिखाई दे रही है।
RCB, DC और SRH को लग सकता है झटका
आईपीएल 2025 में एक बार फिर से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिलेगा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स जैसी टीमों में ऑस्ट्रेलिया के सीनियर खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देंगे। आरसीबी की तरफ से जोश हेजलवुड, दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से मिचेल स्टार्क और सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से पैट कमिंस और ट्रेविस हेड जैसे धाकड़ खिलाड़ी खेलेंगे। वहीं अगर ये तीनों टीमें आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंचती है तो तीनों टीमों को एक बड़ा झटका लग सकता है।
दरअसल ऑस्ट्रेलिया की टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को 3-1 से हराने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंसशिप के फाइनल में पहुंच गई है। जून में अब ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंसशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। 11 जून से डब्ल्यूटीसी का फाइनल शुरू होगा।
ये भी पढ़ें:- VIDEO: RCB के पूर्व खिलाड़ी ने कर दी बड़ी गलती! अय्यर-ईशान भी भुगत चुके खामियाजा
दूसरी तरफ मई में आईपीएल के नॉकआउट मुकाबले खेले जाएंगे। ऐसे में हो सकता है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारी करने के लिए ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों का साथ छोड़कर वापस लौट जाए। चूंकि ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम का अहम हिस्सा है इसके अलावा आईपीएल में भी अपनी-अपनी टीमों की प्लेइंग इलेवन में इन खिलाड़ियों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी।
ये भी पढ़ें:- Champions Trophy 2025: संजू सैमसन पर लटकी तलवार, इस वजह से टीम में जगह मिलने की उम्मीद कम