IPL 2025: आईपीएल 2025 के 66वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना पंजाब किंग्स के साथ हुआ। ये इस सीजन में दिल्ली का आखिरी लीग मैच था, जिसको जीतकर दिल्ली कैपिटल्स ने जीत के साथ अपने सीजन-18 के अभियान को खत्म किया है। इस मैच में एक समय पंजाब किंग्स की पकड़ काफी मजबूत दिख रही थी, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के 95 लाख रुपये के खिलाड़ी के इरादे कुछ ओर थे। इस खिलाड़ी ने पंजाब के गेंदबाजों की पिटाई करते हुए मैच को दिल्ली कैपिटल्स की झोली में डाल दिया था।
समीर रिजवी ने आखिरी मैच में मचाया धमाल
आईपीएल 2024 में पहली मेरठ के समीर रिजवी को चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा था, हालांकि तब उनको सीएसके में ज्यादातर मौके इम्पेक्ट प्लेयर के रूप में ही मिले थे। जिसके बाद इस बार सीएसके ने समीर को रिलीज कर दिया था। 30 लाख के बेस प्राइज के साथ ये खिलाड़ी आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में शामिल हुआ। जिसपर दिल्ली कैपिटल्स ने भरोसा जताया और 3 गुना ज्यादा कीमत पर समीर को खरीदा।
दिल्ली ने समीर रिजवी को 95 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। हालांकि इस सीजन दिल्ली की तरफ से भी इस खिलाड़ी को ज्यादा मौके नहीं मिले, लेकिन जब-जब मौका मिली समीर ने अच्छा प्रदर्शन किया। इस सीजन समीर को 5 मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 121 रन बनाए। जिसमें एक अर्धशतक शामिल रहा।
पंजाब किंग्स के खिलाफ खेली मैच विनिंग पारी
पंजा किंग्स के खिलाफ समीर रिजवी ने अपने आईपीएल करियर की बेस्ट पारी खेली। इस मैच में दिल्ली को जीत के लिए 207 रन चाहिए थे। इस बड़े टारगेट को चेज करने में समीर रिजवी ने अहम भूमिका निभाई। समीर रिजवी मैच के आखिर तक खड़े रहे और छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई।
मैच में बल्लेबाजी करते हुए समीर ने 25 गेंदों पर नाबाद 58 रनों की पारी खेली। जिसमें उनके बल्ले से 3 चौके और 5 छक्के निकले थे। उनकी इस शानदार पारी के लिए समीर को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी मिला, जो उनका आईपीएल इतिहास का पहला प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड था।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: टेस्ट टीम में RCB के किसी खिलाड़ी को नहीं मिला मौका, सबसे ज्यादा इस फ्रैंचाइजी के प्लेयर्स शामिल