IPL 2025: आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने वाला है। सीजन-18 की शुरुआत से पहले फैंस को अब बड़ा झटका लगा है। क्रिकेट फैंस अब 29 रुपये में आईपीएल 2025 के मैच नहीं देख पाएंगे। दरअसल, पिछले सीजन 29 रुपये के सब्सक्रिप्शन के साथ फैंस जियोसिनेमा पर मैच देख सकते थे, लेकिन अब इसके लिए फैंस को ज्यादा पैसे देने होंगे। जियोसिनेमा और हॉटस्टार मर्ज होने के बाद फैंस को ये बड़ा झटका लगा है। जियोसिनेमा और डिज्नी+ हॉटस्टार स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के विलय के बाद शुक्रवार को नया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार लॉन्च किया गया।
मैच देखने के लिए खर्च करने को होंगे पैसे
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, फैंस बिना सब्सक्रिप्शन के आईपीएल मैच के केवल कुछ मिनट ही देख पाएंगे। मुफ्त मिनट समाप्त होने के बाद, उन्हें सब्सक्रिप्शन पेज पर निर्देशित किया जाएगा, जिसमें 149 रुपये से शुरू होने वाले प्लान होंगे।
ये भी पढ़ें;- Champions Trophy 2025 की प्राइज मनी का हुआ ऐलान, जानें पूरी डिटेल्स
जियोसिनेमा ने साल 2023 से शुरू होने वाले पांच साल के लिए आईपीएल के राइट्स हासिल करने के बाद से मुफ्त आईपीएल स्ट्रीमिंग की अनुमति दी थी, हालांकि जियो यूजर्स ही तब जियोसिनेमा पर फ्री में मैच को देख सकते थे। वहीं, अब आईपीएल 2025 से फैंस को पूरा मैच देखने के लिए अपनी आवश्यकताओं के आधार पर सब्सक्रिप्शन के लिए पैसा देना होगा।
जियोहॉटस्टार के सब्सक्रिप्शन प्लान
जियोहॉटस्टार पर तीन सब्सक्रिप्शन प्लान उपलब्ध है। जिसकी शुरुआत 149 रुपये से हो रही है। ये सब्सक्रिप्शन 3 महीने तक चलेगा। इसके अलावा दूसरा सब्सक्रिप्शन प्लान 299 रुपये का होगा। वहीं तीसरा सब्सक्रिप्शन प्लान 499 रुपये का होगा। इसके अलावा 1 साल की वैधता वाले भी सब्सक्रिप्शन उपलब्ध है, जिसकी शुरुआत 499 रुपये से होगी। जो सिर्फ एक मोबाइल फोन में ही चलेगा।
ये भी पढ़ें;- Champions Trophy 2025 के लिए भारत की फाइनल प्लेइंग XI तैयार, गौतम गंभीर ने तय कर लिए 11 नाम!