News24 Dream Team For KKR vs RCB Match: आईपीएल 2025 सीजन-18 की शुरुआत शनिवार 22 मार्च से होने जा रही है। पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ होगा। दोनों टीमें कुछ नए खिलाड़ी और नए कप्तानों के साथ इस सीजन में उतरने वाली है। अगर आप भी ड्रीम टीम बनाना चाहते हैं तो हम आपकों 11 खिलाड़ियों के बारे में जानकारी देने वाले हैं, मैच में शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं।
पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स के स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। बता दें, ईडन गार्डन्स में तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती इसके अलावा आउटफील्ड तेज होने के चलते हाई स्कोरिंग मैच होने के चांस है।
1. बल्लेबाज
आरसीबी की तरफ से बल्लेबाज के रूप में आप विराट कोहली, रजत पाटीदार को ले सकते हैं, इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह को शामिल कर सकते हैं।
केकेआर की तरफ से ऑलराउंडर के रूप में सुनील नरेन और आंद्रे रसेल पर दांव खेल सकते हैं। वहीं विकेटकीपर के रूप में आरसीबी के फिल सॉल्ट को ले सकते हैं।
कप्तान-उपकप्तान के ऑप्शन
बात अगर कप्तान की करें तो आप विराट कोहली, जोश हेजलवुड या सुनील नरेन को चुन सकते हैं। इसके अलावा उपकप्तानी में वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल और फिल सॉल्ट के रूप में आपके पास कई ऑप्शन हैं।