TrendingDonald TrumpBMCiran

---विज्ञापन---

IPL 2025 के बाकी बचे मैचों के शेड्यूल ने बढ़ाई RCB की टेंशन, सामने आई बड़ी वजह

IPL 2025: नया शेड्यूल सामने आने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टेंशन थोड़ी बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। इंग्लैंड के खिलाड़ी भी अब धर्मसंकट में पड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं।

IPL 2025 RCB
IPL 2025: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया था। जिसके बाद अब एक बार फिर से आईपीएल के बाकी बचे मैचों का शेड्यूल सामने आ चुका है। 17 मई से आईपीएल 2025 फिर से शुरू होगा। वहीं आईपीएल 2025 का दूसरा शेड्यूल सामने आने के बाद अब आरसीबी की टेंशन थोड़ी बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। जिसकी बड़ी वजह भी सामने निकलकर आ रही है।

इंग्लैंड के प्लेयर्स ने बढ़ाई RCB की टेंशन

दरअसल आईपीएल 2025 फिर से 17 मई को शुरू हो रहा है। पहले इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 25 मई को होना था लेकिन अब फाइनल 3 जून को खेला जाएगा। पहला क्वालीफायर मैच 29 मई को खेला जाएगा। वहीं एलिमिनेटर 30 मई को होगा। इसके बाद दूसरा क्वालीफायर मैच 1 जून को खेला जाएगा। दूसरी तरफ इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 29 मई से वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। ऐसे में आईपीएल खेल रहे कई इंग्लैंड के खिलाड़ी धर्मसंकट में दिखाई दे रहे हैं और आरसीबी के साथ-साथ मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस की भी टेंशन थोड़ी बढ़ती हुई दिखाई दे रही है।   इस बार आईपीएल 2025 में इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बैथल और फिल साल्ट रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का हिस्सा है। ऐसे में अब इन खिलाड़ियों के लिए बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। अगर ये खिलाड़ी आईपीएल छोड़कर अपने देश के लिए खेलने चले जाते हैं तो फिर आरसीबी को बड़ा झटका लग सकता है। दूसरी तरफ गुजरात टाइंटस और मुंबई इंडियंस को भी झटका लग सकता है। दरअसल विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं और इस सीजन कमाल की बल्लेबाजी भी कर रहे हैं ऐसे में गुजरात हर हाल में चाहेगी कि बटलर ये पूरा सीजन उनके लिए खेले। दूसरी तरफ इंग्लैंड के विल जैक्स मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं। उनके लिए ये सीजन कमाल का रहा है, जिसको देखते हुए मुंबई बिल्कुल ये नहीं चाहेगी कि विल जैक्स सीजन बीच में छोड़कर चले जाए। ये भी पढ़ें:- रोहित-विराट की रिटायरमेंट के बाद 8 बल्लेबाजों की खुली किस्मत? मिल सकता है टीम इंडिया में मौका


Topics:

---विज्ञापन---