TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

IPL 2025: पॉइंट्स टेबल की टॉपर गुजरात इस मामले में है फिसड्डी, धोनी की CSK टीम का दबदबा

IPL 2025: गुजरात टाइटंस बेशक इस समय पॉइंट्स टेबल में टॉप पर हो, लेकिन इस मामले में टीम की हालत खराब है।

Gujarat Titans
IPL Fair Play Award: आईपीएल 2025 में सोमवार को शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस ने डिफैंडिंग चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को उन्हीं के घर में 39 रनों से मात दी। गुजरात को इस जीत का जबरदस्त फायदा हुआ है और वह पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। टीम इसी के साथ प्लेऑफ में जगह बनाने के काफी करीब पहुंच गई है। टीम की बेशक पॉइंट्स टेबल में बादशाहत दिख रही हो, लेकिन अगर लीग के फेयर प्ले अवॉर्ड की बात की जाए तो यहां गुजरात की टीम फिसड्डी साबित हुई है।

क्या है आईपीएल फेयर प्ले अवॉर्ड?

बता दें कि आईपीएल फेयर प्ले अवॉर्ड उस टीम को दिया जाता है जिसका खेल के नियमों का पालन करने के साथ-साथ क्रिकेट की भावना के अनुरूप रहने का सबसे अच्छा रिकॉर्ड होता है। इस मामले में शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम काफी पिछड़ गई है और वह दस टीमों में सबसे आखिरी नंबर पर है। टीम के आठ मैचों में 69 पॉइंट्स हैं जो कि सबसे कम है।

एक नजर फेयर प्ले अवॉर्ड पर

स्थान टीम मैच औसत  पॉइंट्स
1 चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 8 10.38 83
2 पंजाब किंग्स (PBKS) 8 10.38 83
3 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) 8 10.00 80
4 मुंबई इंडियंस (MI) 8 9.88 79
5 कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) 8 9.75 78
6 दिल्ली कैपिटल्स (DC) 7 9.71 68
7 सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 7 9.71 68
8 राजस्थान रॉयल्स (RR) 8 9.63 77
9 लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) 8 9.25 74
10 गुजरात टाइटंस (GT) 8 8.63 69

यह भी पढ़ें: IPL 2025 Points Table: KKR को हराकर GT की पॉइंट्स टेबल में बादशाहत बरकरार, कोलकाता की हालत हुई पतली

किस पोजीशन पर है CSK? 

फिलहाल पॉइंट्स टेबल की सबसे फिसड्डी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) है, जिसके आठ मैचों में सिर्फ चार पॉइंट्स हैं। टीम को पांच बार खिताब जिताने महेंद्र सिंह धोनी बेशक एक बार फिर से टीम के कप्तान बन गए हैं, लेकिन इसका टीम के प्रदर्शन पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। टीम को अब तक सिर्फ दो जीत ही हासिल हुई हैं, जिसकी वजह से उसकी हालत खस्ता है। हालांकि फेयर प्ले अवॉर्ड में टीम का दबदबा दिख रहा है, जहां आठ मैच में टीम के सबसे ज्यादा 83 पॉइंट्स हैं। इस दौरान टीम का एवरेज 10.38 का रहा है। यह भी पढ़ें: IPL 2025: गुजरात के खिलाफ मिली हार के बाद बल्लेबाजों पर भड़के रहाणे, कह दी ये बड़ी बात  


Topics: