PBKS vs DC Match: बीसीसीआई ने सोमवार को आईपीएल 2025 का नया शेड्यूल जारी कर दिया, जिसके तहत 17 मई से लीग के बचे हुए मैच जाएंगे, जबकि फाइनल की तारीख तीन जून तय की गई है। एक तरफ बीसीसीआई ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं, दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हीली ने धर्मशाला के डरावने अनुभव को शेयर किया है, जिसकी वजह से टूर्नामेंट को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था। 8 मई को दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के मैच के दौरान अपने पति का सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में मौजूद हीली इसकी वजह से काफी डर गई थीं।
उन्होंने मंगलवार को 'विलो टॉक क्रिकेट पॉडकास्ट' पर खुलासा करते हुए कहा, 'उस दिन जब आस-पास के इलाकों में हवाई हमले के सायरन बजने लगे थे तो लाइट टावरों के खराब होने के बाद मैच को बीच में ही रोक दिया गया था अचानक कुछ लाइट टावर बंद हो गए। एक आदमी हमारे पास आया, जिसका चेहरा सफेद पड़ गया था। वह कह रहा था कि हमें यहां से तुरंत जाना पड़ेगा।'
यह भी पढ़ें: IPL 2025: पंजाब-दिल्ली के बीच रद्द हुए मैच पर आ गया फैसला, BCCI ने मैदान भी बदल डाला
मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों, उनके परिवारों और स्टाफ को तेजी से वहां से बाहर निकाला गया। हीली ने कहा, 'हमें कुछ भी नहीं बताया गया। हमें कुछ भी पता नहीं था। अगले ही मिनट हमें एक कमरे में ले जाया गया। फाफ डु प्लेसिस ने जूते भी नहीं पहने थे। हम सभी वहां बस इंतजार कर रहे थे और तनाव में दिख रहे थे।' मैंने स्टार्क से पूछा, 'क्या हो रहा है?' उसने कहा कि 60 किलोमीटर दूर के शहर में कुछ मिसाइलों से हमला हुआ है, इसलिए उस इलाके में पूरी तरह से ब्लैकआउट हो गया है। इसलिए लाइटें बंद थीं। अचानक हमें वैन में बैठाया गया और हम सब होटल वापस चले गए।'
स्टार्क की पत्नी ने आगे कहा कि आईपीएल में वापसी करने का फैसला करने से पहले सभी कंगारू खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया सरकार से स्पष्ट सुरक्षा गारंटी मिलनी चाहिए। धर्मशाला से बाहर निकलने के बारे में बताते हुए हीली ने खुलासा किया कि वह और स्टार्क दिल्ली के रास्ते में सेना की कई जगहों से गुजरे।
यह भी पढ़ें: WTC 2025 फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का हुआ ऐलान, IPL 2025 में धमाल मचाने वाला बाहर