IPL 2025 MI vs RCB: आईपीएल 2025 में 7 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच से पहले हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। टीम के सबसे धाकड़ तेज गेंदबाज और मैच विनर जसप्रीत बुमराह पूरी तरह से फिट होकर टीम के साथ जुड़ गए हैं। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ने बुमराह को फिट घोषित कर दिया है। अब बुमराह आईपीएल 2025 में खेलते हुए दिखाई देंगे।
बुमराह की वापसी से किसका कटेगा पत्ता?
मुंबई इंडियंस को अपना अगला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ खेलना है। इस मैच से पहले जसप्रीत बुमराह फिट हो चुके हैं, लेकिन अभी भी इस मैच में उनके खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है। ऐसे में अगर बुमराह इस मैच में खेलते हैं तो फिर मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन में भी बदलाव देखने को मिलेगा। अब बड़ा सवाल ये है कि बुमराह की वापसी से किस खिलाड़ी का प्लेइंग इलेवन से पत्ता कटेगा? बुमराह की गैरमौजूदगी में सत्यनारायण राजू और अश्विनी कुमार को खेलते हुए देखा गया था।
अश्विनी कुमार का आईपीएल डेब्यू काफी शानदार रहा और उन्होंने अपने पहले ही मैच में 4 विकेट लेकर तहलका मचा दिया था, लेकिन अगले ही मैच उनकी जमकर पिटाई हुई थी। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने अपना आखिरी मुकाबला खेला था, इस मैच में गेंदबाजी करते हुए अश्विनी कुमार ने 3 ओवर में 39 रन खर्च करके 1 विकेट चटकाया था, मैच में मुंबई को हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में अब बुमराह की वापसी से इस खिलाड़ी का पत्ता कटना तया माना जा रहा है।
मुंबई इंडियंस हार चुकी 3 मैच
अभी तक आईपीएल 2025 में हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस ने 4 मैच खेले हैं। जिसमें से टीम को 3 में हार और महज 1 मैच में ही जीत मिली है। इन सभी मैचों में बुमराह टीम का हिस्सा नहीं थे। फिलहाल 2 अंक के साथ मुंबई इंडियंस की टीम पॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर है।