IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजी 31 अक्टूबर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को अपने-अपने खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट देने वाली है। सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट का फैंस को बेसब्री से इंतजार हो रहा है। इस बार मेगा ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ियों की टीमें बदलती हुई दिखाई देने वाली है। इसके अलावा कई टीमों के कप्तान भी बदलते हुए दिखाई दे सकते हैं। वहीं इस बार सभी फ्रेंचाइजियों को 6 खिलाड़ी रिटेन करने की अनुमति दी गई है।
इस बार सभी फ्रेंचाइजियों को अधिकतर 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी गई है। इस बार सभी टीमों के पास 6 आरटीएम कार्ड का उपयोग करने का विकल्प मौजूद है। यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि वे कितने खिलाड़ियों को सीधे रिटेन करना चाहते हैं और कितने खिलाड़ियों को नीलामी में रखना चाहते हैं और फिर RTM कार्ड के ज़रिए वापस लेना चाहते हैं। उदाहरण के लिए, अगर कोई टीम कुल 3 खिलाड़ियों को रिटेन करती है - 2 कैप्ड और 1 अनकैप्ड - तो उनके पास तीन RTM बचे रहेंगे।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: फ्री में कब, कहां देखें रिटेंशन लाइव, बड़े नामों पर रहेंगी नजरें