IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल ऑक्शन इस बार काफी रोमांचक होने वाला है। कई बड़े खिलाड़ी ऑक्शन का हिस्सा होने वाले हैं। पिछले सीजन अपनी-अपनी टीमों की कप्तानी करने वाले कई खिलाड़ी इस बार रिलीज होने के बाद ऑक्शन का हिस्सा होने वाले हैं। वहीं इस बार ऑक्शन के लिए 42 साल के दिग्गज खिलाड़ी ने भी अपना रजिस्ट्रेशन कराया है, ये खिलाड़ी 13 साल बाद ऑक्शन में आया है। हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट से ये खिलाड़ी संन्यास ले चुका है।
ऑक्शन का हिस्सा होंगे जेम्स एंडरसन
इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने इस बार मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। 42 साल की उम्र में जेम्स एंडरसन ने फ्रैंचाइजी क्रिकेट खेलने की इच्छा जाहिर की है। 22 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के बाद जुलाई में रिटायर होने वाले एंडरसन पहली बार आईपीएल में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। रिटायर होने के एक महीने बाद एंडरसन ने संकेत दिया था कि वह फ्रैंचाइज़ क्रिकेट का अनुभव लेना चुन सकते हैं।
इतनी रखी है बेस प्राइस
42 वर्षीय एंडरसन का बेस प्राइस 1.25 करोड़ रुपये होगा और वह 13 सीजन के लंबे अंतराल के बाद नीलामी में आएंगे। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले इस गेंदबाज ने 2011 और 2012 की नीलामी में अनसोल्ड रहने के बाद अभी तक आईपीएल में डेब्यू नहीं किया है।
ये भी पढ़ें:- IPL 1025: मेगा ऑक्शन में इस बेस प्राइस के साथ उतरेंगे पंत-राहुल और अय्यर, टीमों के बीच मचेगी होड़
एंडरसन ने साल 2014 के बाद से कोई टी20 क्रिकेट नहीं खेला है, जब उन्होंने लंकाशायर के लिए वारविकशायर के खिलाफ टी20 मैच खेला था। इंग्लैंड के इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने सिर्फ 19 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें से आखिरी मैच उन्होंने साल 2009 में खेला था। जिसमें उन्होंने 18 विकेट चटकाए थे।
इंग्लैंड के इतने खिलाड़ियों ने कराया रजिस्ट्रेशन
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए इस बार इंग्लैंड के 52 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। वहीं दूसरी तरफ बेन स्टोक्स इस बार आईपीएल का हिस्सा नहीं होंगे उन्होंने ऑक्शन के लिए अपना नाम नहीं दिया है। आखिरी बार सीएसके ने इस खिलाड़ी को खरीदा था।
ये भी पढ़ें:- लंबे समय बाद इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी, दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुका क्रिकेट