IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। सीजन-18 से पहले कई खिलाड़ियों की चोट ने फ्रेंचाइजियों की टेंशन बढ़ा रखी है। जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव भी शामिल हैं। मयंक इन दिनों इंजरी से जूझ रहे हैं और वे आईपीएल 2025 के कुछ शुरुआती मैच मिस कर सकते हैं। वहीं अब तेज गेंदबाज के खेलने को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
मयंक ने की गेंदबाजी शुरू
मयंक यादव पिछले काफी समय से इंजरी से जूझ रहे हैं। उनको अभी तक आईपीएल 2025 खेलने के लिए एनसीए से मंजूरी नहीं मिली है। रिपोर्ट के मुताबिक मयंक ने एनसीए में गेंदबाजी फिर से शुरू कर दी है। कुछ ही हफ्तों में वे लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ जुड़ सकते हैं। पीठ की चोट के साथ-साथ मयंक को पैर की उंगली में भी चोट लगी थी, जिसके चलते उनकी वापसी में देरी हुई है।
ये भी पढ़ें:- इंडिया मास्टर्स ने जीता IML 2025 का खिताब, अंबाती रायुडू ने फाइनल मुकाबले में मचाया धमाल
11 करोड़ रुपये में हुए रिटेन
आईपीएल 2024 में मयंक यादव को कमाल की शुरुातच मिली थी, लेकिन पीठ की चोट के चलते उनको बीच में आईपीएल को छोड़ना पड़ा था। साइड स्ट्रेन के कारण मयंक को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। मयंक को लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया था।
मयंक ने भारत और बांग्लादेश के बीच खेली गई टी20 सीरीज में टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू किया था। इसके बाद मयंक को फिर से चोट लग गई थी और उनको फिर साउथ अफ्रीका के साथ हुई टी20 सीरीज से बाहर होना पड़ा था।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: KKR को लगा बड़ा झटका, उमरान मलिक हुए आईपीएल से बाहर, जानें किस खिलाड़ी ने किया रिप्लेस