IPL 2025 LSG vs CSK: आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा। हालांकि इस मैच में एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत ने कमाल की बल्लेबाजी की थी, लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। वहीं मैच हारने के बाद इस बार एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका का अलग ही रूप देखने को मिला। कप्तान पंत के साथ संजीव गोयनका की बातचीत की तस्वीर अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
पंत के साथ मस्ती करते दिखे संजीव गोयनका
लखनऊ सुपर जायंट्स का ये इस सीजन का सातवां मैच था। जिसमें ये एलएसजी की तीसरी हार थी। अक्सर हार के बाद लखनऊसुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका को थोड़े गुस्से में देखा जाता है, लेकिन इस मैच में हार के बाद भी गोयनका कप्तान ऋषभ पंत के साथ चिल मूड में दिखे। सीएसके के हाथों मिली हार के बाद संजीव गोयनका, पंत के साथ हंसी मजाक करते हुए दिखाई दिए, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
पंत ने जड़ा सीजन-18 का पहला अर्धशतक
अभी तक ऋषभ पंत आईपीएल 2025 में बुरी तरह फ्लॉप साबित हो रहे थे, जिसकी उनकी आईपीएल कीमत को लेकर भी एलएसजी पर सावल उठ रहे थे। वहीं अब एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत शानदार फॉर्म में लौट आए है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पंत ने बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंदों पर 63 रन की पारी खेली थी। जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल थे।
LSG को मिली 5 विकेट से हार
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एलएसजी ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 166 रन बनाए थे। इस मैच में एलएसजी के सबसे धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन फ्लॉप साबित हुए, पूरन के बल्ले से महज 8 रन ही निकले थे। वहीं सीएसके ने इस मैच को 19.3 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। सीएसके की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए शिवम दुबे ने सबसे ज्यादा 43 रन की नाबाद पारी खेली और धोनी ने नाबाद 26 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें:- LSG vs CSK: ‘यह तो बस शुरुआत…’ 20 साल के डेब्यूटेंट ने छोड़ी बड़ी छाप, धोनी भी हुए मुरीद