IPL 2025 LSG vs CSK: आईपीएल 2025 में बीते दिन लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में एमएस धोनी की सीएसके ने एलएसजी को 5 विकेट से हराकर सीजन की दूसरी जीत हासिल की। इस मैच में धोनी ने कमाल की बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। इस मैच में सीएसके 2 बदलाव के साथ मैदान पर उतरी थी, जिसका असर भी टीम के प्रदर्शन पर देखने को मिला। वहीं मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने पर एमएस धोनी ने कहा मुझे ही क्यों?
धोनी बने प्लेयर ऑफ द मैच
इस मैच में धोनी ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 11 गेंदों पर नाबाद 26 रनों की पारी खेली थी। जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल था। इस शानदार प्रदर्शन के चलते एमएस धोनी को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। साल 2019 के बाद से अब धोनी को पहली बार ये अवॉर्ड मिला है। साल 2019 में जब धोनी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ नाबाद 44 रन की पारी खेली थी, तब उनको ये अवॉर्ड मिला था।
प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद धोनी ने बताया "आज भी मैं सोच रहा हूं कि मुझे यह पुरस्कार क्यों मिल रहा है, नूर ने इतनी अच्छी गेंदबाजी की।" दरअसल धोनी प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने पर थोड़े हैरान दिखे। इस मैच में धोनी ने बल्लेबाजी के साथ विकेटकीपिंग में भी काफी कमाल किया था।
जीत के बाद धोनी ने कहा "मैच जीतना अच्छा है। जब आप इस तरह का टूर्नामेंट खेलते हैं, तो आप मैच जीतना चाहते हैं। दुर्भाग्य से पहले मैच किसी भी कारण से हमारे पक्ष में नहीं गए। इसके कई कारण हो सकते हैं। हमारे पक्ष में जीत होना अच्छा है। इससे पूरी टीम को आत्मविश्वास मिलता है और हमें उन क्षेत्रों में सुधार करने में मदद मिलती है, जिनमें हम सुधार करना चाहते हैं।"
सीएसके को मिली दूसरी जीत
सीजन-18 में ये सीएसके का सातवां मैच था। 7 मैचों में सीएसके की ये दूसरी जीत है। 5 मैचों में टीम हार का सामना कर चुकी है। जिसके बाद से टीम पर प्लेऑफ की रेस से बाहर होने का खतरा भी मंडरा रहा है। 4 अंक के साथ अभी भी सीएसके पॉइंट्स टेबल में सबसे आखिरी पायदान पर बनी हुई है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: CSK के खिलाफ मिली हार के बाद गेंदबाजों पर फूटा पंत का गुस्सा, कही ये बड़ी बात