IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 में मंगलवार को श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स ने रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 11 रनों से हराया। पंजाब ने पहले खेलते हुए कप्तान अय्यर की नाबाद 97 रनों की पारी के दम पर 243 रन बनाए। इसके जवाब में गुजरात की टीम साई सुदर्शन की 74 और विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर की 54 रनों की पारी के बावजूद 232 रन ही बना सकी। इस मैच के साथ अब सभी 10 टीमों ने कम से कम एक मैच खेल लिया है।
लीग में अब तक सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), पंजाब किंग्स, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पहले मैच में जीत दर्ज की है। पॉइंट्स टेबल में इस समय हैदराबाद की टीम टॉप पर है, जहां उसका नेट रन रेट +2.200 है। इस पॉइंट्स टेबल में हैदराबाद के बाद आरसीबी, पंजाब, सीएसके और दिल्ली का नंबर आता है।
यहां देखें पॉइंट्स टेबल का हाल
नंबर
टीम
मैच खेले
जीत
हार
नेट रन रेट
1
सनराइजर्स हैदराबाद
1
1
0
+2.200
2
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
1
1
0
+2.137
3
पंजाब किंग्स
1
1
0
+0.550
4
चेन्नई सुपर किंग्स
1
1
0
+0.493
5
दिल्ली कैपिटल्स
1
1
0
+0.371
6
लखनऊ सुपर जायंट्स
1
0
1
-0.371
7
मुंबई इंडियंस
1
0
1
-0.493
8
गुजरात टाइटन्स
1
0
1
-0.550
9
कोलकाता नाइट राइडर्स
1
0
1
-2.137
10
राजस्थान रॉयल्स
1
0
1
-2.200
इन टीमों का नहीं खुला खाता
इस लीग में अब तक लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG), मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स एक भी मैच नहीं जीत सकी हैं। राजस्थान की टीम पॉइंट्स टेबल में इस समय सबसे आखिरी नंबर पर है। नेट रन रेट की बात करें तो इस मामले में भी हैदराबाद की टीम टॉप पर है, जबकि राजस्थान का नेट रन रेट सबसे कम -2.200 है
यह भी पढ़ें: CT 2025: ‘इसलिए उन्होंने मुझे नजरअंदाज…’ रोहित शर्मा को लेकर सिराज का बड़ा बयान