IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 में शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस को 12 रन से हरा दिया। मैच में पहले बैटिंग का न्योता मिलने पर एलएसजी ने हार्दिक पांड्या के पांच विकेट के बावजूद 8 विकेट पर 203 रन बनाए। टीम के लिए मिचेल मार्श और एडेन मार्करम ने तेज फिफ्टी जड़कर बड़ा स्कोर बनाने में मदद की। मुंबई के कप्तान ने 36 रन देकर 5 विकेट चटकाए।
सूर्यकुमार ने खेली 67 रनों की पारी
204 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने 43 गेंदों पर 67 रनों की पारी खेली। हालांकि उनकी यह पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी। इस मैच में जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में एलएसजी को एक स्थान का फायदा हुआ है और वह छठे नंबर पर पहुंच गया है, वहीं मुंबई की टीम सातवें नंबर पर खिसक गई है।
मैच में मुंबई के कप्तान पांड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 36 रन देकर पांच विकेट झटके के शानदार आंकड़े हासिल किए, लेकिन बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने के बाद एलएसजी को 8 विकेट पर 203 रन बनाने से नहीं रोक पाए। जीत के लिए 204 रनों का पीछा करते हुए मुंबई की टीम निर्धारित ओवरों में 20 ओवरों में 5 विकेट पर 191 रन ही बना सकी। टीम के लिए सूर्यकुमार के अलावा नमन धीर ने 24 गेंदों पर 46 रन जबकि मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने 16 गेंदों पर 28 रनों की पारी खेली। हालांकि इसके बाद भी टीम को जीत नहीं मिल सकी।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: तिलक को लेकर कप्तान हार्दिक से हो गई बड़ी ‘गलती’, लोग उठा रहे सवाल