TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

IPL 2025: पॉइंट्स टेबल में डिफेंडिंग चैम्पियन KKR की लंबी छलांग, ‘खतरनाक’ SRH की हालत खराब

IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की जंग जोर पकड़ चुकी है। यही वजह है कि हर जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में बदलाव देखने को मिल रहा है। आइए जानते हैं कि कौन सी टीम टॉप पर है।

IPL 2025 KKR vs SRH
IPL 2025 Points Table: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2025 में गुरुवार को खतरनाक टीमों में से एक सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रनों से रौंदकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की। डिफेंडिंग चैम्पियन टीम इसी के साथ पॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाते हुए पांचवें नंबर पर पहुंच गई है। वहीं लगातार तीसरी हार के बाद हैदराबाद के हौंसले पस्त है और वह पॉइट्स टेबल में सबसे नीचे पहुंच गई है। टीम ने अब तक चार में से सिर्फ एक ही मैच जीता है। यहां देखें पॉइंट्स टेबल का हाल-
टीम का नाम मैच जीत हार टाई नो रिजल्ट पॉइंट्स नेट रन रेट (NRR)
पंजाब किंग्स 2 2 0 0 0 4 +1.485
दिल्ली कैपिटल्स 2 2 0 0 0 4 +1.320
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 3 2 1 0 0 4 +1.149
गुजरात टाइटंस 3 2 1 0 0 4 +0.807
कोलकाता नाइट राइडर्स 4 2 2 0 0 4 +0.070
मुंबई इंडियंस 3 1 2 0 0 2 +0.309
लखनऊ सुपर जायंट्स 3 1 2 0 0 2 -0.150
चेन्नई सुपर किंग्स 3 1 2 0 0 2 -0.771
राजस्थान रॉयल्स 3 1 2 0 0 2 -1.112
सनराइजर्स हैदराबाद 4 1 3 0 0 2 -1.612

पॉइंट्स टेबल में किस टीम का दबदबा

पॉइंट्स टेबल में इस समय श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स टॉप पर है, जो अब तक खेले गए अपने दोनोंं मैच जीतने में सफल रही है। पंजाब के बाद पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स है, जिसके पंजाब की तरह ही चार पॉइंट्स हैं। हालांकि पंजाब का नेट रन रेट दिल्ली के मुकाबले बेहतर है। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, जबकि गुजरात टाइटंस की टीम चौथे नंबर पर है। इन दोनों टीमों के एक-समान चार-चार पॉइंट्स हैं।

वेंकटेश अय्यर ने खेली 60 रनों की पारी

मैच की बात करें तो कोलकाता के लिए वेंकटेश अय्यर ने 29 गेंदों पर 60 रन की मैच विजयी पारी खेलकर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया, जिसके दम पर उनकी टीम ने गुरुवार को शानदार जीत दर्ज की। टीम के लिए अंगकृष रघुवंशी ने 32 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली। इनके अलावा कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 27 गेंद पर 38, जबकि रिंकू सिंह ने 17 गेंद पर नाबाद 32 रनों की पारी खेलकर केकेआर का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। इस टारगेट के जवाब में हैदराबाद की टीम सिर्फ 120 रनों पर ही सिमट गई। यह भी पढ़ें: NZ vs PAK: तीसरे वनडे से पहले न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, शतक जड़ने वाला खिलाड़ी बाहर


Topics:

---विज्ञापन---