IPL 2025 Orange Cap And Purple Cap: आईपीएल 2025 सीजन की शुरुआत शानदार रही है, जहां फैंस को एक हफ्ते में ही कई रोमांचक मैच देखने को मिले हैं। बुधवार को डिफैंडिंग चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से एकतरफा अंदाज में मात दी। राजस्थान से मिले 152 रनों के टारगेट के जवाब में कोलकाता की शुरुआत खराब रही, लेकिन सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक की 97 रनों की नाबाद पारी के दम पर टीम ने सिर्फ दो विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।
इसके साथ ही कोलकाता को इस सीजन की पहली जीत मिली है, वही राजस्थान को लगातार दूसरे मैच में हार झेलनी पड़ी है। राजस्थान पर कोलकाता की इस जीत के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस रोमांचक हो गई है और दोनों में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला है। आइए जानते हैं कि इन दोनों लिस्ट में टॉप-10 में कौन सा क्रिकेटर आगे चल रहा है।