Kuldeep Yadav Rinku Singh Slap: आईपीएल 2025 में मंगलवार को डिफैंडिंग चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रन से मात दी। इस मैच के खत्म होने के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ, जो कुलदीप यादव और रिंकू सिंह के बीच का है। वीडियो में कुलदीप ने बातचीत करते हुए रिंकू को थप्पड़ मार दिया। उन्होंने यहां रिंकू को एक नहीं बल्कि दो थप्पड़ मारे। इस पूरे मामले पर अब केकेआर टीम ने एक वीडियो शेयर किया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में दोनों क्रिकेटर कुछ अन्य खिलाड़ियों के साथ हंसते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, कुलदीप ने अचानक रिंकू को दो बार थप्पड़ मारा दिया। दूसरी बार थप्पड़ खाने के बाद रिंकू गुस्सा हो गए। रिंकू इस हरकत से हैरान रह गए। इस वीडियो के बाद फैंस ने बीसीसीआई से कुलदीप यादव को बैन करने की मांग की है। मैच की बात करें तो रिंकू ने दिल्ली के खिलाफ 25 गेंदो पर 36 रन की अहम पारी खेली। उनकी इस पारी में 3 चौके और एक छक्का शामिल था।
ऐसा रहा मैच का हाल
मैच की बात करें तो पहले बैटिंग करने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9 विकेट पर 204 रन बनाए। टीम के लिए अंगकृष रघुवंशी ने 32 गेंदों पर 44 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली की टीम नौ विकेट पर 190 रन ही बना सकी। फाफ डु प्लेसिस ने 62 रन, जबकि कप्तान अक्षर पटेल ने 43 रनों की पारी खेलकर टीम को जिताने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो सके। कोलकाता के लिए सुनील नरेन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। इस जीत के बाद केकेआर की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार हैं।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: ट्रिपल सेंचुरी वाले खिलाड़ी की खुलेगी किस्मत! इंग्लैंड दौरे के लिए इस दिन हो सकता है भारतीय टीम का ऐलान