TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

KKR vs SRH: 75 लाख के खिलाड़ी ने डेब्यू मैच में रच दिया इतिहास, पहली बार हुआ ये कारनामा

IPL 2025 KKR vs SRH: अपने पहले ही मैच में कामिंडु मेंडिस ने इतिहास रच दिया। इस गेंदबाज ने वो करके दिखाया जो आज तक आईपीएल इतिहास में देखने को नहीं मिला था।

KKR vs SRH
IPL 2025 KKR vs SRH: आईपीएल 2025 में 15वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। इस मैच में सनराइजर्स को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा। ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने हैदराबाद को 80 रन से हराया। इस मैच में एक श्रीलंकाई खिलाड़ी को पहली बार आईपीएल में खेलने का मौका मिला और इस खिलाड़ी ने अपने डेब्यू मैच में इतिहास रच डाला। आज तक आईपीएल के 17 साल के इतिहास में ये कारनामा देखने को नहीं मिला था।

पहली बार किसी गेंदबाज ने की दोनों हाथों से गेंदबाजी

दरअसल इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज कामिंडु मेंडिस को अपना आईपीएल डेब्यू करने का मौका मिला। इस खिलाड़ी को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स ने 75 लाख रुपये में खरीदा था। वहीं पहले ही मैच में मेंडिस ने ऐसा कमाल कर दिया जो आज तक आईपीएल में देखने को नहीं मिला था। इस मैच में मेंडिस को दोनों हाथों से गेंदबाजी करते हुए देखा गया। ये भी पढ़ें:- IPL के इतिहास में यह कारनामा करने वाले पहले गेंदबाज बने Sunil Narine, ईडन गार्डन्स के मैदान पर किया बड़ा कमाल केकेआर की बल्लेबाजी के दौरान जब वेंकटेश अय्यर और अंगकृष रघुवंशी बल्लेबाजी कर रहे थे, तब मेंडिंस ने इन दोनों बल्लेबाजों को अलग-अलग हाथों से गेंद डाली। अय्यर बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं तो मेंडिस ने उनको दाएं हाथ से गेंद डाली, दूसरी तरफ रघुवंशी दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं तो उनको मेंडिस ने बाएं हाथ से गेंद डाली। मेंडिस की दोनों हाथ से गेंदबाजी देखकर हर कोई हैरान था।

सनराइजर्स हैदराबाद को मिली तीसरी हार

इस मैच में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 200 रन बनाए थे। केकेआर की तरफ से वेंकटेश अय्यर 29 गेंदों पर 60 रन का पारी खेली थी। इसके अलावा अंगकृष रघुवंशी ने 50 रन बनाए थे। 200 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम 16.4 ओवर में महज 120 रन के स्कोर पर ही ढेर हो गई थी। केकेआर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट चटकाए। ये भी पढ़ें:- IPL 2025: KKR से मिली हार के बाद कमिंस ने जताई निराशा, बताया- किस वजह से टीम को मिली शिकस्त


Topics:

---विज्ञापन---