IPL 2025 KKR Squad: नवंबर में हुए आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के बाद सभी टीमों के स्क्वॉड सामने हैं। जहां कुछ टीमों के कप्तान कंफर्म है तो वहीं कई टीमों को नए कप्तान मिलने वाले हैं। इस बार कई टीमों के स्क्वॉड काफी मजबूत दिखाई दे रहे हैं। वहीं पिछले सीजन की विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स का स्क्वॉड एक बार फिर से बेहद मजबूत दिखाई दे रहा है।
इन विस्फोटक बल्लेबाजों को खरीदा
इस बार मेगा ऑक्शन में केकेआर ने सात शानदार बल्लेबाजों को खरीदा है। इन सात बल्लेबाजों पर केकेआर ने 34.35 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। जिसमें सबसे ज्यादा वेंकटेश अय्यर पर पैसा खर्च किया गया है। अय्यर को केकेआर ने 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा है। इसके अलावा क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, रोमेन पॉवेल और मनीष पांडे जैसे खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: ट्रेविस हेड भारत के खिलाफ कर सकते हैं बड़ा कारनामा, गाबा में करना होगा बस ये काम
इस बार केकेआर नए कप्तान के साथ उतरने वाले हैं। मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया था। ऐसे में अब केकेआर को नए कप्तान की जरूरत है। जिसमें वेंकटेश अय्यर और अजिंक्य रहाणे का नाम सामने निकलकर आ रहा है।