IPL 2025 LSG vs RCB: आरसीबी ने अपने आखिरी लीग मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर टॉप-2 में अपनी जगह पक्की की। इसके साथ ही आरसीबी क्वालीफायर 1 में पंजाब किंग्स के साथ खेलेगी। आरसीबी ने 9 साल के बाद क्वालीफायर 1 में जगह बनाई है। इस मैच में आरसीबी के कप्तानी कर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की जीत में अहम भूमिका निभाई। इस मैच में जितेश शर्मा ने एमएस धोनी को पछाड़कर इतिहास रच दिया है।
जितेश शर्मा ने रचा इतिहास
इस मैच में जितेश शर्मा ने बल्लेबाजी करते हुए महज 33 गेंदों पर 85 रनों की नाबाद पारी खेली थी। जिसमें उनके बल्ले से 8 चौके और 6 छक्के निकले थे। इसके साथ ही जितेश ने एक खास उपलब्धि को अपने नाम कर लिया। जितेश का ये आईपीएल में रन चेज करने वाले छठे या उससे निचले क्रम के बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर था। इससे पहले यह रिकॉर्ड सीएसके के कप्तान एमएस धोनी के नाम था, जिन्होंने आईपीएल 2018 में आरसीबी के खिलाफ 34 गेंदों में 70 रन बनाए थे।
आईपीएल में सफल रन चेज में पीछा करते हुए छठे या उससे निचले क्रम पर बनाए गए सर्वोच्च स्कोर
क्रमांक
खिलाड़ी का नाम
स्कोर
गेंदें
टीम
विरोधी टीम
स्थान
वर्ष
1
जितेश शर्मा
85*
33
आरसीबी
एलएसजी
लखनऊ
2025
2
एमएस धोनी
70*
34
सीएसके
आरसीबी
बेंगलुरु
2018
3
आंद्रे रसेल
70*
31
केकेआर
पीबीकेएस
मुंबई डब्ल्यूएस
2022
4
कीरोन पोलार्ड
70
47
एमआई
आरसीबी
बेंगलुरु
2017
5
ड्वेन ब्रावो
68
30
सीएसके
एमआई
मुंबई विश्व कप
2018
मयंक-जितेश के बीच हुई थी 107 रन की अहम साझेदारी
इस मैच में जितेश शर्मा का मयंक अग्रवाल ने भी अच्छा साथ दिया था। दोनों के बीच 107 रन की मैच जिताऊ साझेदारी हुई थी। जहां जितेश ने नाबाद 85 रन की पारी खेली थी तो वहीं मयंक अग्रवाल ने 23 गेंदों पर 41 रन की नाबाद पारी खेली थी, जिसमें उनके बल्ले से 5 चौके निकले थे।
पंजाब किग्स-आरसीबी के बीच होगा क्वालीफायर 1
आरसीबी के लिए एलएसजी को हराना काफी जरुरी थी, क्योंकि टीम को क्वालीफायर 1 में अपनी जगह पक्की करनी थी और ऐसा हुआ भी। अब आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच क्वालीफायर 1 29 मई को खेला जाएगा। जो टीम इस मैच को हार जाएगी फिर उसको एलिमिनेटर जीतने वाली टीम के साथ क्वालीफायर 2 खेलना होगा।
ये भी पढ़ें:- LSG vs RCB: ‘जब विराट आउट हुए…’ जितेश शर्मा ने किया खुलासा, ऐसे ही नहीं मिली जीत