IPL 2025: टीम इंडिया को आईपीएल 2025 के बाद इंग्लैंड के दौरे पर जाना है। जहां टीम इंडिया को इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इंग्लैंड दौरे की शुरुआत 20 जून से होगी लेकिन उससे पहले इंडिया ए को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट खेलने हैं। जिसकी शुरुआत 30 मई से होगी। इसको लेकर एक खिलाड़ी की किस्मत खुलती हुई दिखाई दे रही है।
ईशान किशन की लगी लौटरी!
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड लायंस के खिलाफ होने वाले अनऑफिशियल टेस्ट के इंडिया ए की टीम चुनी जा चुकी है। जिसमें उन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जिनकी टीमें आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाएगी। वहीं 2 खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद अब इस दौरे पर ईशान किशन जाने वाले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक पहले इस दौरे के लिए ईशान का नाम नहीं था लेकिन आईपीएल 2025 में आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार और देवदत्त पड्डिकल के इंजर्ड होने के बाद उनको शामिल किया गया।
ईशान के लिए आईपीएल 2025 कुछ खास नहीं रहा है। सीजन-18 की शुरुआत तो ईशान ने शानदार तरीके से की थी और उनके बल्ले से एक शतक भी देखने को मिला था। इसके बाद से ये खिलाड़ी लगातार फ्लॉप साबित हुआ। ईशान की टीम सनराइजर्स हैदराबाद भी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।
29 मई से प्लेऑफ की शुरुआत
दूसरी तरफ 29 मई से ही आईपीएल 2025 प्लेऑफ की शुरुआत होगी। रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल 2025 के नए शेड्यूल के चलते फिलहाल एक ही अनऑफिशियल टेस्ट के लिए टीम का चयन हुआ है। वहीं दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट से पहले शुभमन गिल, साई सुदर्शन और वॉशिंगटन सुंदर भी इंग्लैंड जा सकते हैं। अनऑफिशियल टेस्ट मैच को लेकर अभी ये तय नहीं हुआ कि मैच कितने दिन का होगा? दूसरी तरफ टीम इंडिया पहले टेस्ट मैच की तैयारी से पहले एक इंट्रा स्क्वाड मैच भी खेलती हुई दिखाई देगी।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: RCB को लगा बड़ा झटका! स्टार खिलाड़ी के बाकी मैच खेलने पर बना संशय