IPL 2025 Points Table: भारत में इस समय आईपीएल 2025 का क्रेज जारी है, जहां चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की विदाई हो चुकी है। यह लीग अब आखिरी पड़ाव है, जहां पॉइंट्स टेबल में टॉप पर मौजूद कई टीमों की कोशिश टॉप-2 में जगह बनाने पर है। ऐसा इसलिए है क्योंकि ऐसा होने से उन्हें फाइनल में पहुंचने के दो चांस मिलेंगे। इस दावेदारी में इस समय मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टॉप पर हैं।
राजस्थान को हराने के बाद हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई की टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे आगे है। टीम के इस समय 11 मैचों में 14 पॉइंट्स हैं। टीम को टॉप-2 में जगह बनाने के लिए अगले तीन में से दो मैच जीतने होंगे। अब बात करते हैं रजत पाटीदार की अगुवाई वाली आरसीबी की, जो इस सीजन धमाकेदार फॉर्म में नजर आ रही है। टीम के इस समय दस मैचों में 14 पॉइंट्स हैं। टीम के अभी चार मैच बचे हैं और उसे टॉप-2 में जगह बनाने के लिए इनमें से सिर्फ दो मैच ही जीतने हैं।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस की ‘दबंगई’, 17 में से 17 मैच जीते, बना दिया स्पेशल रिकॉर्ड
टॉप-2 के लिए इन टीमों में जंग
इसके अलावा गुजरात टाइटंस को अब टॉप-2 में जगह बनाने के लिए पांच में से तीन मैच जीतने होंगे। पंजाब किंग्स इस साल श्रेयस अय्यर की अगुवाई में धांसू प्रदर्शन कर रही है और उसे टॉप-2 में जगह बनाने के लिए अपने अगले चार में से तीन मैचों को जीतना होगा। टीम अगर ऐसा कर पाती है तो उसके 19 पॉइंट्स हो जाएंगे। टॉप-2 में जगह बनाने की दावेदार टीमों में एक नाम दिल्ली कैपिटल्स का भी है, जो अगले चार में से तीन मैच जीतकर ऐसा कर सकती है।
20 मई को खेला जाएगा पहला क्वालीफायर
आईपीएल 2025 के लीग स्टेज का आखिरी मैच 18 मई को खेला जाएगा। इस मैच के बाद 20 मई को पॉइंट्स टेबल की नंबर वन और नंबर दो टीम के बीच पहला क्वालीफायर खेला जाता है। इस मैच को जीतने वाली टीम को सीधे फाइनल में एंट्री मिल जाती है। जो टीम इस मैच में हारती है, उसे फाइनल में पहुंचने का एक और चांस मिलता है।
यह भी पढ़ें: हार्दिक तुम योद्धा हो… आंख पर लगे 7 टांके, लेकिन फिर भी नहीं मानी हार, दिखाया गजब का कमिटमेंट